Shahrukh Khan Viral Post : ‘राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे’..! शाहरुख खान ने किया पोस्ट शेयर, जमकर हो रहा वायरल

Shahrukh Khan Viral Post : ‘राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे’..! शाहरुख खान ने किया पोस्ट शेयर, जमकर हो रहा वायरल

Shahrukh Khan Viral Post

Modified Date: May 30, 2024 / 05:07 pm IST
Published Date: May 30, 2024 5:03 pm IST

Shahrukh Khan Viral Post : नई दिल्ली। देश में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। छ: चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है अब केवल आखिरी यानि की सातवे चरण का मतदान होना बाकी है जो 1 जून को होगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है तो वहीं इस माहौल के बीच अब शाहरुख खान का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शाखरुख ने लिखा है कि “कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे।” जिसके बाद पीटीआई द्वारा इस वायरल स्क्रीनशॉर्ट का फैक्ट चेक किया गया जिसके बाद सच पूरा सामने आ ही गया।

read more : Income Tax Raid in Ratlam : हवाला कारोबारी के घर IT का छापा..! पटवा बंधुओं के घर चल रही आयकर विभाग की जांच 

ऐसे हुआ खबर का फैक्ट चेक

पीटीआई न्यूज संस्था ने जब वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉर्ट का फैक्ट चेक किया तो सोशल मीडिया पर साझा किया गया स्क्रीनशॉट काल्पनिक और फर्जी निकला। अभिनेता ने हाल ही में कांग्रेस नेता के बारे में कुछ भी प्रकाशित नहीं किया है। बता दें कि एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने 25 मई को शाहरुख खान द्वारा कथित एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे।

 ⁠

क्या है पूरा सच?

पीटीआई न्यूज संस्था ने बारिकी से इस स्क्रीनशॉर्ट का पोस्टमार्टम किया। जांच शुरू करते हुए, डेस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्कैन किया और पाया कि कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने समान दावे के साथ वही स्क्रीनशॉट साझा किया था। स्क्रीनशॉट को YouTube पर भी खूब शेयर किया गया। ऐसे तीन वीडियो यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं और उनके आर्काइव वर्जन क्रमशः यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं।

इसके बाद डेस्क ने गूगल पर कस्टमाइज्ड कीवर्ड सर्च किया, लेकिन ऐसी किसी सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जांच के अगले हिस्से में डेस्क ने अभिनेता के आधिकारिक एक्स हैंडल को स्कैन किया, लेकिन उनकी ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।

जैसा कि ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है, शाहरुख खान ने मई महीने में केवल एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और राज्य में वोट डालने का आग्रह किया था। डेस्क ने सोशल मीडिया एनालिटिक्स वेबसाइट सोशल ब्लेड पर अकाउंट की एक्टिविटी लॉग की भी जांच की और पाया कि हाल ही में कोई पोस्ट डिलीट नहीं की गई थी। नीचे एक स्क्रीनशॉट है जो इसे दर्शाता है।

 

क्या निकला निष्कर्ष?

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने शाहरुख खान के एक एक्स पोस्ट का कथित स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे। जांच में, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने पाया कि सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ एक नकली स्क्रीनशॉट साझा किया गया था।

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years