Seema Haider Latest News: पांचवी बार मां बनी सीमा हैदर…दिया बेटी को जन्म? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
नई दिल्ली: Seema Haider Become Mother अपनी मोहब्बत के लिए सीमा पार कर भारत आई सीमा हैदर फिलहाल सुर्खियों से गायब है, लेकिन इन दिनों सीमा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर एक बार फिर मां बनी हैं, उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
Seema Haider Become Mother पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि सीमा पांचवीं बार मां बन गई है। अब उसने प्रेमी सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया है। बकायदा एक नवजात बच्चे के साथ उसकी तस्वीर भी वायरल की जा रही है। ऐसे ही एक पोस्ट में सीमा के हवाले से लिखा है, ‘मैंने सचिन के बच्चे को जन्म दिया है। मैं आज बहुत खुश हूं।’ तस्वीर पर लिखा है- बेटी हुई है, बधाई नहीं दोगे। कई लोग ऐसी तस्वीरों पर कॉमेंट करके सीमा को बधाई भी दे रहे हैं तो कुछ लोग एक दूसरे को भेजकर यह ‘गुडन्यूज’ बता रहे हैं।
IBC24 ने जब इन वायरल तस्वीरों की जांच की तो पता चला कि दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल, फोटो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हुए किसी और महिला के चेहरे पर सीमा का चेहार लगाकर वायरल किया जा रहा है। यदि आपके सामने भी इस तरह की कोई तस्वीर आई है तो इस पर यकीन ना करें। इससे पहले सीमा हैदर के कुछ फर्जी वीडियो भी वायरल हुए थे जिसमें उसे यह कहते हुए सुना जा सकता था कि सचिन उसकी पिटाई करता है और अब वह वापस पाकिस्तान जाना चाहती है।
पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा जरूर है कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट है। लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ दिनों पहले सीमा हैदर से भी इसको लेकर सवाल किए गए थे। सीमा ने इसका गोलमोल जवाब दिया था। सीमा ने कहा था कि वह ऐसी कोई बात नहीं बताना चाहेगी, क्योंकि इससे नजर लग जाती है। सीमा की बात को इस बात का संकेत माना गया था कि वह गर्भवती है।

Facebook



