IBC24 Fact Check: पश्चिम बंगाल में फर्जी वोटिंग के वीडियो को तेलंगाना का बताकर किया वायरल! जानें VIDEO के दावे की सच्चाई…
IBC24 Fact Check
Boom Fact Check: नई दिल्ली। इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर देश में हलचलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर चुनाव को लेकर कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पश्चिम बंगाल में फर्जी वोटिंग का पुराना वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो का दावा
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वोटिंग में कथित धांधली के वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तेलंगाना के बहादुरपुरा का वीडियो है, जहां ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के लोग मतदाताओं के बदले खुद फर्जी वोट डाल रहे हैं। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ईवीएम के पास खड़ा है, जो ईवीएम के पास आ रहे मतदाताओं वापस भेजकर खुद ही बटन दबा रहा है। इसमें ईवीएम का बटन दबाने के बाद बीप की आवाज भी सुनी जा सकती है। लगभग दो साल पुराने इस वीडियो को हालिया लोकसभा चुनावों से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है। इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘एमआईएम, बहादुरपुरा, हैदराबाद असुद्दुदीन ओवैसी का निर्वाचन क्षेत्र (तेलंगाना) कृपया इसे वायरल करें ताकि चुनाव आयोग द्वारा पुनः चुनाव कराया जा सके।
TMC forces pressing the button before going to press the voting button.
Stop the farce in the name of election! Democracy today is ashamed, looted by TMC supporters! pic.twitter.com/EeYUTOPggH
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) February 27, 2022
वायरल वीडियो का फैक्ट चैक
Fact Check: फैक्ट चेक संस्था बूम ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर सच्चाई सामने लाई। बूम ने बताया कि असल में यह वीडियो पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दमदम में 2022 में हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान का है, जहां पोलिंग एजेंट मतदाताओं को रोककर खुद ही वोट डाल रहे थे। वोटिंग में धांधली दिखाता यह वीडियो इससे पहले 2022 में भी गुजरात का बताकर वायरल था, बूम ने तब भी इस दावे का फैक्ट चेक किया था।
तेलंगाना में संसद चुनावों के दौरान कथित तौर पर धांधली दिखाने वाला एक पुराना वीडियो व्हाट्सएप पर प्रसारित किया जा रहा है। वीडियो तेलंगाना का नहीं है। 2022 के पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनावों में वोट धांधली के पुराने वीडियो को हैदराबाद के बहादुरपुरा का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।
An OLD video purportedly depicting rigging during Parliament elections in Telangana is being circulated on WhatsApp. The video is NOT from Telangana. For more facts, please go through the press note – CEO Telangana pic.twitter.com/hw1Afuiakm
— Chief Electoral Officer Telangana (@CEO_Telangana) May 15, 2024
(This story was originally published by hindi.boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

Facebook



