Faridabad News/ Image Credit: IBC24
Faridabad News: फरीदाबाद: जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद से 350 किलों RDX और 1 AK-47 राइफल के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। इतनी मात्रा में RDX और गोला-बारूद मिलने के बाद पुलिस की टीम भी हैरान रह गई है। पुलिस की टीम ने यह बरामदगी कश्मीर से गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठर की निशानदेही पर की है। पुलिस की टीम ये पता लगाने में जुटी है कि, ये सामान किस हमले में उपयोग करने के लिए लाया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. आदिल राठर ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। गिरफ्तारी के बाद डॉ. आदिल के कश्मीर में उसके लॉकर से एक AK-47 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे। फिलहाल डॉक्टर आदिल जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
Faridabad News: पुलिस की जांच में सामने आया है कि, कश्मीर के रहने वाले एक और डॉक्टर डॉ. मुजमिल ने हरियाणा के फरीदाबाद में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा छिपा रखा था। दोनों अब जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में हैं, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
Faridabad News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ आदिल से पुछताछ में मिले सुरागों के आधार पर हरियाणा के फरीदाबाद में यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 300 किलो आरडीएक्स, एक AK-47 राइफल और भारी मात्रा में कारतूस व अन्य हथियार बरामद किए हैं। बरामद विस्फोटक की मात्रा को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि, यह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल जांच एजेंसियां इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हैं और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
MBBS डॉक्टर आदिल अहमद को जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन pic.twitter.com/utb6v7ujRQ
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025