Gwalior Crime News: युवक ने साथी के साथ की हैरान करने वाली हरकत, हालत देख उड़े लोगों के होश, आप भी जानें क्या है मामला
Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुताई का काम करने वाले की उसके साथी ने पत्थर पटक कर हत्या कर दी।
Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
Gwalior Crime News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुताई का काम करने वाले की उसके साथी ने पत्थर पटक कर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर हुई है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। मृतक के परिजन ने लाश की पहचान के साथ हत्यारे का नाम पता भी बता दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैसे हुआ विवाद?
Gwalior Crime News: दअरसल, शहर के सेवानगर में रहने वाले शिवम सिंह यादव पेशे से पेंटर था। रविवार रात आकाश जाटव के साथ निकला था। दोनों लक्षमणपुरा में शराब की दुकान तक साथ आए। शराब खरीदने के बाद जमकर शराब पी। उसके बाद लोगों ने दोनों झगड़ा करते देखा शिवम और आकाश में मारपीट हुई। दोनों तानसेन रोड से सटे फुटपाथ आकर एक दूसरे से मारपीट की। यहां आकाश ने पत्थर पटक कर उसकी हत्या की और फरार हो गया है।
मृतक के भाई ने कही ये बात
Gwalior Crime News: मृतक शिवम के भाई का कहना है हत्यारोपी आकाश उनका पड़ोसी है। भाई शिवम के साथ पुताई का काम करता था। शिवम सुबह 9 बजे काम पर जाता था और शाम को आता था। आकाश से ज्यादा दोस्ती भी नहीं थी। लेकिन आकाश से कई बार कहासुनी होती रही है तो वह हरिजन एक्ट के केस में फंसाने की धमकी देता था। वहीं लक्ष्मणपुरा में शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी में शिवम और आकाश दोनों बात करते हुए दिखे हैं। आशंका है पैसों के लेनदेन या किसी दुश्मनी को लेकर शिवम की हत्या हुई है। हत्यारोपी की तलाश में टीम रवाना की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Facebook



