पूर्व मंत्री का निधन, लंबे समय से थे बीमार, निधन की खबर सुनते ही श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
हरियाणा के पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा (91) का शनिवार को निधन हो गया! Dharambir Gaba passes away today night
Actor Harish Pangan passed away
गुरुग्राम: Dharambir Gaba passes away हरियाणा के पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा (91) का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व मंत्री के निधन की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग सेक्टर 15 स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
Dharambir Gaba passes away कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने गाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। चार बार विधायक निर्वाचित हुए गाबा हरियाणा में भजन लाल के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे।
Read More: राजधानी में बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों पर चाक़ू से हमला, एक की हालत गंभीर
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और उन्होंने गुरुग्राम के विकास में बड़ा योगदान दिया। वह गुरुग्राम के लोगों, खासकर पंजाबी बिरादरी के बीच लोकप्रिय थे। उनका अंतिम संस्कार दोपहर को मदनपुरी के रामबाग श्मशान घाट में किया गया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



