गायक मासूम शर्मा के परिवार पर जानलेवा हमला, हथियार से लैस होकर घर में घुसे 5 लोग

Deadly attack on singer Masoom Sharma: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के परिवार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

गायक मासूम शर्मा के परिवार पर जानलेवा हमला, हथियार से लैस होकर घर में घुसे 5 लोग

Deadly attack on singer Masoom Sharma

Modified Date: December 21, 2023 / 06:23 pm IST
Published Date: December 21, 2023 5:50 pm IST

जींद(हरियाणा), 21 दिसंबर। जिले के ब्राह्मणवास गांव में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के परिवार पर कथित तौर पर जानलेवा हमला करने और महिला से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर जुलाना थाना पुलिस ने भिवानी जिले के खरक गांव निवासी एवं हरियाणवी गायक केहर खरकिया और उनके करीब 50 अन्य साथियों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

read more: स्कूल से लौटते समय नाबालिग के साथ 7 युवकों ने किया गैंगरेप, चंगुल से छूटकर भागी दूसरी छात्रा 

 ⁠

शर्मा की भाभी निशा द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक बुधवार देर शाम पांच लोग उनके घर में घुस आए जिनमें से तीन के हाथ में पिस्तौल थी जबकि दो अन्य डंडे से लैस थे।शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने उनके साथ दुव्यवहार किया और शर्मा को जान से मारने की धमकी दी।

निशा के मुताबिक आरोपी धमकी देने के बाद शर्मा के कार्यालय की ओर बढ़े जहां पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी और जब उनका दूसरा देवर दीपक घटनास्थल की ओर गया तो उसने करीब डेढ़ दर्जन वाहनों में डंडों और हथियारों से लैस लोगों को देखा।

read more: मटर पनीर की सब्जी में नहीं मिली पनीर तो बारातियों ने काटा बवाल, जमकर चले लात-घूसे और कुर्सियां देखें VIDEO 

निशा ने बताया कि उन्होंने तुरंत डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी और जबतक पुलिस पहुंचती तबतक आरोपी जा चके थे।

जांच अधिकारी बलवान ने बृहस्पतिवार को बताया कि तहरीर के आधार पर खरकिया और उसके करीब 50 अन्य साथियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

गौरतलब है कि मासूम शर्मा और केहर खरकिया के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चला आ रहा है और दोनों ने वीडियो संदेश के जरिये एक दूसरे पर आरोप लगाए थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com