टॉयलेट में फ्री होने में लगाते हैं 5 मिनट से ज्यादा समय, तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार

Symptoms of Piles: टॉयलेट में फ्री होने में लगाते हैं 5 मिनट से ज्यादा समय, so you can be a victim of this serious disease

टॉयलेट में फ्री होने में लगाते हैं 5 मिनट से ज्यादा समय, तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार

Symptoms of Piles

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 am IST
Published Date: August 18, 2022 5:50 am IST

नई दिल्ली। Symptoms of Piles: सुबह सो उठकर क्या आप भी टॉयलेट में फ्री होने में 5 मिनट से ज्यादा का वक्त लगाते हैं। कई लोगों की टॉयलेट में बैठकर अखबार पढ़ने या फोन को स्क्रॉल करने की आदत होती है और वहां वो 5 मिनट से ज्यादा का समय ले लेगे है। यदि आप भी इन्ही में शामिल हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। टॉयलेट में 5 मिनट से ज्यादा वक्त बिताने पर आपको एक बड़ी बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शौचालय में पांच मिनट से ज्यादा बिताना ठीक नहीं है।          >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

‘भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए महिलाओं की समान भागीदारी जरूरी’ 

Symptoms of Piles: टॉयलेट में ज्यादा देर तक बैठना या जोर लगाना बवासीर की बीमारी होने का बड़ा कारण बन सकता है। यह तब होता है जब गुदा के अंदर रक्त वाहिकाओं में सूजन हो जाती है, जो गांठ बनाती है। जब आप शौचालय में बैठकर अखबार पढ़ने या मोबाइल पर स्क्रॉलिंग का आनंद लेते हैं तो इससे आपके मलाशय को नुकसान पहुंच सकता है। जब आप टॉयलेट शीट पर बैठते हैं तो आपकी गुदा एक खास पोजिशन पर आ जाती है। इससे आपके निचले मलाशय में नसों पर एक्स्ट्रा दबाव डालता है, जो अंततः बवासीर का कारण बन सकता है। यह बेहद दर्दनाक होता है। कई बार ज्यादा देर तक टॉयलेट शीट पर बैठने और जोर लगाने पर मलाशय से ब्लीडिंग भी हो सकती है।

 ⁠

बवासीर के ये होते हैं लक्षण 

Symptoms of Piles: जब आप शौचालय जाते हैं तो आपके निचले हिस्से चारों ओर गांठ हो जाती हैं। आपके मलद्वार पर आपको तेज दर्द होता है। फ्री होने के बाद भी ऐसा महसूस होता है कि आपको अभी भी मल त्याग करने की आवश्यकता है। मल त्याग के दौरान या बाद में मलद्वार से खून बहता है और  आपके मलद्वार के पास तेज खुजली होने लगती है तो आपको डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता है, वरना आप बावासीर के शिकार हो सकते है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 


लेखक के बारे में