Sleep Deprivation: स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा! इस उम्र के बाद आपकी भी नींद हो जाएगी गायब

The Effects of Sleep Deprivation शोधकर्ताओं के नेतृत्व में एक नए अध्ययन से पता चलता है कि नींद का कनेक्श इंसान की उम्र से भी होता है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2022 / 11:10 PM IST,
    Updated On - December 27, 2022 / 11:10 PM IST

The Effects of Sleep Deprivation : अक्सर आपने सुना होगा कि कम उम्र के लोगों को ज्यादा नींद आती है और बुजुर्गों को सबसे कम नींद आती है। जब बच्चे छोटे होते हैं, तो वह दिन में अधिकतर वक्त सोते रहते हैं और तब उनकी नींद पूरी होती है। उम्र बढ़ने के साथ लोगों की नीद कम होने लगती है।

Read more: Baba Vanga Predictions: साल 2023 में ‘बाबा वंगा’ की ये 5 भविष्यवाणियां हो सकती हैं सच! जानकर आपकी भी उड़ जाएगी नींद 

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया और यूनिवर्सिटी ऑफ ल्योन के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में एक नए अध्ययन से पता चलता है कि नींद का कनेक्श इंसान की उम्र से भी होता है। किस एज ग्रुप में कैसी नींद आती है इस विषय पर भी हाल ही में वैज्ञानिक शोध हुआ है। नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल एज के लोग सबसे कम सोते हैं। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर किस उम्र के लोग सबसे कम नींद लेते हैं।

नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित स्टडी चला पता

The Effects of Sleep Deprivation : 63 देशों के करीब 8 लाख प्रतिभागियों पर हुई स्टडी में सामने आए नतीजों पर ‘यूसीएल’ में प्रकाशित रिपोर्ट में विस्तार से चर्चा हुई है। हालिया स्टडी में पता चला है कि 33 साल की उम्र के बाद लोगों की नींद कम हो जाती है और 53 साल की उम्र के बाद नींद बढ़ जाती है। आसान शब्दों में कहें तो 33 साल से लेकर 53 साल तक लोग अपनी जिंदगी में सबसे कम नींद लेते हैं। नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित इस स्टडी में पता चला है कि लोग अर्ली और लेट एडल्टहुड की तुलना में मिड एडल्टहुड में कम सोते हैं। वहीं एक और शोध में सामने आया है जो लोग कम उम्र में काम करना (जॉब या व्यवसाय) शुरू कर देते हैं उनकी नींद भी कम हो जाती है।

Read more: शराब पीने से मना करने पर बहन को दी खौफनाक सजा, फिर सच्चाई छिपाने के लिए इस घटना को दिया अंजाम 

महिलाओं ने ली ज्यादा नींद

शोधकर्ताओं ने पाया कि करीब 33 से 53 साल के बीच के लोग अपनी वर्किंग लाइफ और चाइल्ड केयर संबंधी वजहों से सामान्य लोगों की तुलना में कम नींद ले पाते हैं। इस स्टडी में ये भी पता चला कि जो लोग इस रिसर्च में शामिल हुए थे, उनमें पुरुषों की एवरेज नींद 7 घंटे तो वहीं महिलाओं की एवरेज नींद 7.5 घंटे की रही। इस शोध में शामिल 19 साल के लोग सबसे ज्यादा सोने वाले थे और 30 साल तक पहुंचते-पहुंचते उनकी नींद कम होने लगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें