कड़कड़ाती ठंड में आपका पसीना छुड़ा देगा ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट, तुरंत मिलेगा गर्माहट का अहसास
This electric blanket will give instant heat in cold स्वेटर जैकेट पहनने और रजाई ओढ़ने के बावजूद ठंड लगती रहती है।
This electric blanket will give instant heat:
This electric blanket will give instant heat: देश के ज्यादातर हिस्सो में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन, कई बार ऐसा होता है तमाम तरह के स्वेटर जैकेट पहनने और रजाई ओढ़ने के बावजूद ठंड लगती रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा हो तो आप इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का यूज कर सकते हैं।
Read more: लाइव मैच के दौरान महिला को kiss कर रहा था शख्स, कैमरे में कैद वीडियो से खुला ये बड़ा राज…
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट से तुरंत पाएं ठंड से निजात
अमेजन पर ग्राहकों को 2,000 रुपये से कम में काफी सारे इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लैंकेट शॉकप्रूफ डिजाइन के साथ आते हैं। इन्हें बेडशीट की भी यूज कर सकते हैं। या ओढ़ कर सो भी सकते हैं। चूंकि ये हीटेड होते हैं ऐसे में आपको तुरंत ठंड से निजात दिलाएंगे।
अगर सेफ्टी की बात की जाए तो हीट को कंट्रोल करने के लिए ऐसे ब्लैंकेट्स में दो तरह के कंट्रोलर मौजूद रहते हैं। सोने से पहले इसे स्विच से कनेक्ट कर प्री हीट किया जा सकता है और फिर बाद में डिस्कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है। इसमें हीटिंग मोड को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं। वैसे ये शॉकप्रूफ होते हैं फिर भी रात भर के इन्हें ऑन करके सोने की सलाह नहीं दी जा सकती है। इसे पानी से भी बचाना होता है।
Warmland Single Bed Electric Bed Warmer
This electric blanket will give instant heat: आपके लिए कुछ ऑप्शन्स की बात करें तो Expressions Polar Electric Bed Warmer – Electric Under Blanket को अमेजन से ग्राहक 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं। ये डुअल सेफ्टी फीचर के साथ आता है।
इसी तरह अमेजन से Pindia Double Bed Heating Electric Blanket को 2,499 रुपये में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद खरीदा जा सकताहै। इसमें दो कंट्रोलर मिलते हैं। Warmland Single Bed Electric Bed Warmer को अमेजन से महज 999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को कुछ कलर के ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

Facebook



