Agriculture Minister Chandra Kumar: कृषि मंत्री ने कहा, उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं, बेटे ने उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ने की धमकी दी

Agriculture Minister Chandra Kumar: हिमाचल में मंत्री ने कहा, उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं, बेटे ने चुनाव लड़ने की धमकी दी

Agriculture Minister Chandra Kumar: कृषि मंत्री ने कहा, उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं, बेटे ने उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ने की धमकी दी
Modified Date: June 19, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: June 19, 2025 9:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हिमाचल प्रदेश में तबादला भी राजनीति का हिस्सा
  • हम तबादलों के लिए विधायक या मंत्री नहीं बने : चंद्र कुमार

शिमला: Agriculture Minister Chandra Kumar, हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण और समायोजन से जुड़े मुद्दों का समाधान हो चुका है। उनके बयान के कुछ घंटों बाद ही उनके बेटे ने फिर से फेसबुक पर धमकी दी कि अगर ‘‘भाजपा के लोगों’’ के तबादले रद्द नहीं किए गए तो वह मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले मंत्री के पुत्र नीरज भारती ने बुधवार को ‘फेसबुक’ पर लिखा था कि उनके पिता अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। चंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीरज को निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण और समायोजन को लेकर कुछ समस्याएं थीं, लेकिन अब यह मामला सुलझ गया है। वह युवा हैं और कभी-कभी गुस्से में बोल जाते हैं, लेकिन मामला सुलझ गया है।’’

मंत्री ने कहा कि सभी विभागों, खासकर शिक्षा में स्थानांतरण ‘‘भानुमती का पिटारा’’ है और कभी-कभी अपात्र लोग स्थानांतरण में शामिल हो जाते हैं, जिससे निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकार की छवि भी खराब होती है।

 ⁠

कुछ कार्यकर्ताओं ने स्थानांतरण को पेशा बना लिया

Agriculture Minister Chandra Kumar उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्थानांतरण में शामिल नहीं होता, क्योंकि यह समय की बर्बादी है। हमारे कुछ कार्यकर्ताओं ने स्थानांतरण को पेशा बना लिया है। यह परंपरा बन गई है कि जब छोटे कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री से मिलते हैं, तो वे तबादले की मांग करते हैं और कई बार मुख्यमंत्री उन्हें हतोत्साहित भी करते हैं।’’

कुछ घंटे बाद ही फेसबुक पर एक अन्य पोस्ट में मंत्री के पुत्र ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में तबादला भी राजनीति का हिस्सा है। जब आप विपक्ष में होते हैं और आपकी पार्टी से जुड़े कर्मचारियों का दूरदराज तबादला कर दिया जाता है, तब उनको यही कहते हैं कि जब सरकार आएगी तब आपको एडजस्ट करेंगे। लेकिन जब सरकार आ जाती है तो अपनी जान बचाने के लिए आप जैसे कांग्रेस नेता ऐसे ही बयान देते हैं कि हम तबादलों के लिए विधायक या मंत्री नहीं बने हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे और हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता है कि हमने भाजपा का राज कैसे झेला है। उन भाजपाइयों के तबादले हो रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके नहीं हुए हैं जिन्होंने आपका चुनाव में साथ दिया था। कुर्सी की मजबूरी आपकी होगी, मेरी नहीं है।’’

उन्होंने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस तरह का इंटरव्यू देकर आप मुझे ही नीचा दिखाएंगे। यह लड़ाई सोशल मीडिया में मैं खुलेआम इसलिए लड़ रहा हूं क्योंकि यह कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं की लड़ाई है।’’

read more:  प्रधानमंत्री मोदी का 51वां बिहार दौरा शुक्रवार को, सिवान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

read more:  एमएंडएस कर रही साइबर उल्लंघन की पड़ताल; टीसीएस जांच के दायरे में नहीं


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com