एमएंडएस कर रही साइबर उल्लंघन की पड़ताल; टीसीएस जांच के दायरे में नहीं

एमएंडएस कर रही साइबर उल्लंघन की पड़ताल; टीसीएस जांच के दायरे में नहीं

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 08:28 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 8:28 pm IST

मुंबई, 19 जून (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्क्स एंड स्पेंसर इसी साल हुई साइबर सेंध की घटना की जांच कर रही है। टीसीएस ने स्पष्ट किया है कि देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी जांच के दायरे से बाहर है।

कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के सवालों का जवाब देते हुए इसके स्वतंत्र निदेशक केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के किसी भी तंत्र से समझौता नहीं किया गया था और इसके किसी भी अन्य ग्राहक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

मिस्त्री चेयरमैन के रूप में एजीएम की अध्यक्षता कर रहे थे।

मिस्त्री ने कहा, “इस घटना की अभी समीक्षा की जा रही है और ग्राहक इसकी जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जिसके कारण ब्रिटेन की खुदरा कंपनी (एमएंडएस) को तीन सप्ताह से अधिक समय तक अपना ऑनलाइन कारोबार बंद करना पड़ा और अनुमान है कि इससे परिचालन लाभ में 30 करोड़ पाउंड की कमी आई है।

मिस्री ने कहा, “टीसीएस जांच के दायरे में नहीं है।”

उन्होंने कहा कि चूंकि टीसीएस की किसी भी प्रणाली या उपयोगकर्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है, इसलिए कंपनी के किसी भी अन्य ग्राहक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

मिस्री ने कहा कि कंपनी ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया है तथा प्रणालियों और कारोबार की पूर्ण बहाली सुनिश्चित करने के लिए समर्थन प्रदान करना जारी रखा है।

यह ध्यान देने योग्य है कि मई में आई कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि एक दशक से अधिक समय से एमएंडएस को सेवाएं दे रही टीसीएस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह ब्रिटेन के खुदरा विक्रेता पर साइबर हमले का प्रवेश बिंदु था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कंपनी को सेवा प्रदान करने वाले तीसरे पक्ष के विक्रेता की मानवीय भूल के कारण हुई मानी जा रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)