#SarkarOnIBC24: गरमा रहा राजधानी में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण का मुद्दा, मुश्किल में घिरी राज्य सरकार

illegal construction of mosque इस विवाद में अहम बात ये है कि हिमाचल की सुक्खू सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे गिराने की बात कही है.. जिससे राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है...

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 11:54 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 11:54 PM IST

illegal construction of mosque

शिमला: illegal construction of mosque हिमाचल प्रदेश एक तरफ जहां आर्थिक संकट से जूझ रहा है.. तो दूसरी तरफ नई चुनौतियां सिर उठा रही है.. हिमाचल की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में.. एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण का मुद्दा गरमा गया.. स्थानीय लोगों ने मस्जिद गिराने की मांग को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया… इस विवाद ने राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी…दूसरी ओऱ इस मामले में AIMIM चीफ ओवैसी की भी एंट्री हो गई… तो बीजेपी ने भी सुक्खू सरकार को निशाने पर ले लिया….

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के मामले ने गुरूवार को तूल पकड़ लिया.. मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर आए..और मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग करते हुए दो दिन का अल्टीमेटम दे दिया है..

इस विवाद में अहम बात ये है कि हिमाचल की सुक्खू सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे गिराने की बात कही है.. जिससे राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है…

read more: सारण में तीन लोगों की हत्या के 48 दिनों के भीतर दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और एक मंत्री के ही मस्जिद को अवैध बताकर गिराने की बात पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए ओवैसी ने X पोस्ट में लिखा ”क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की “मोहब्बत की दुकान” में नफरत ही नफरत हिमाचल का मंत्री भाजपा की जुबान में बोल रहा है।” भारत के नागरिक मुल्क के किसी भी हिस्से में रह सकते हैं, उन्हें “रोहिंग्या” और “बाहरी” बुलाना देश विरोधी है..

अब सवाल ये है कि हिंदूवादी संगठन और मंत्री अनिरुद्ध सिंह मस्जिद को गिराने की मांग क्यों कर रहे हैं…दरअसल बताया जा रहा है कि संजौली इलाके में कथित रुप से अवैध रूप से 5 मंजिला मस्जिद का निर्माण हुआ है…शिमला नगर निगम आयुक्त ने मस्जिद को अवैध निर्माण माना है..और मस्जिद के निर्माण के लिए नगर निगम की परमिशन नहीं ली गई है…यानी नियम कायदे तोड़कर मस्जिद बनाई जा रही है…मस्जिद की 5वीं मंजिल पर लेंटर पड़ चुका है…

read more: शिवाजी की प्रतिमा का मूर्तिकार गिरफ्तार, मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा-किसी को बख्शा नहीं जाएगा

हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में भी गुरूवार को ये मामला गूंजा.. बीजेपी भी इस मुद्दे पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ खड़ी नजर आई.. दूसरी ओर सरकार कानून के मुताबिक कार्रवाई की बात कह रही है…

ऐसा कम ही हुआ है जब बीजेपी और कांग्रेस किसी मुद्दे पर एकमत हो.. संजौली में कथित अवैध मस्जिद के खिलाफ दोनों पार्टियों का रुख लगभग एक जैसा है… अब ये जनता के दबाव का नतीजा भी हो सकता है या फिर दोनों पार्टियों की वोट बैंक पॉलिटिक्स… हालांकि इस विवाद ने दो समुदायों के बीच टकराव के हालात जरूर पैदा कर दिए हैं…