Martyr Ram Babu Singh | Image Source | ANI
पटना: Martyr Ram Babu Singh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार से हुई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए बिहार के सपूत शहीद राम बाबू सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना हवाई अड्डे पर लाया गया। जैसे ही तिरंगे में लिपटे शहीद के शव को वायुसेना के विमान से उतारा गया पूरे माहौल में गम और गर्व का मिश्रण देखने को मिला।
Martyr Ram Babu Singh: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा की शहीद राम बाबू सिंह की शहादत को हम सब सलाम करते हैं। उनकी वीरता और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा।
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “शहीद राम बाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना आया है। कल मुझे इसकी सूचना मिली थी। आज हम सब लोग यहां आए हैं। उनकी शहादत को हमने सलाम किया है। आज हम सब भारतीय सेना का धन्यवाद कर रहे हैं। कल भी हमारी रामबाबू… https://t.co/0m9udr7GSr pic.twitter.com/MAOgkVT2Mx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025
Read More : Illegal Residents Kawardha: कवर्धा में बिना दस्तावेज रह रहे 9 संदिग्ध गिरफ्तार, STF और पुलिस की संयुक्त दबिश
Martyr Ram Babu Singh: तेजस्वी यादव ने बताया कि सोमवार को उन्होंने शहीद के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने कहा की राम बाबू सिंह की शहादत ने पूरे बिहार को गर्व से भर दिया है। छह महीने पहले ही उनका विवाह हुआ था, लेकिन देश की रक्षा में उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो बिहार का कोई भी बेटा पीछे नहीं हटता।