Subramanyam Swami Visit Ayodhya: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे अयोध्या, ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कही ये बात |

Subramanyam Swami Visit Ayodhya: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे अयोध्या, ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कही ये बात

Subramanyam Swami Visit Ayodhya: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे अयोध्या, ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कही ये बात

Edited By :   |  

Reported By: Apurva Pathak

Modified Date:  February 18, 2024 / 10:59 AM IST, Published Date : February 18, 2024/10:59 am IST

अयोध्या।Subramanyam Swami Visit Ayodhya: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या पहुंच कर राम लला के दर्शन पूजन किए। इस दौरान लोकसभा चुनाव पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केवल राम मंदिर के कारण भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी बल्कि एक व्यापक पार्टी के रूप में उभर कर भाजपा आई है। राष्ट्र के लिए जो भाजपा ने सवाल उठाया है उसमें पब्लिक प्रसन्न है, कुछ काम नहीं कर पाए हैं, लेकिन जो उपलब्धियां गिनाएंगे उसमें मुझे कोई संदेह नहीं है भाजपा चुनाव जीतेगी।

Read More: Shivpuri News: सैकड़ों गायों के शवों से पटा जंगल, एक साथ इतने शव देख कर हैरान हुए लोग 

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भाजपा में कांग्रेस के लोग आ गए मैं उन्हें कैसे रोक सकता हूं। देश में भाजपा का जो हिंदुत्व चरित्र है जो उसका चित्र है उसको देखकर भाजपा की पहचान होती है। यह सब आ रहे हैं उनको टिकट दें उनको एमपी बना दें, लेकिन वे योगदान क्या करेंगे मैं नहीं जानता। ज्ञानवापी मस्जिद पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सपा को अब मुस्लिमों को बोल देना चाहिए वाराणसी में जो ज्ञानवापी मस्जिद मंदिर के ऊपर बनी है उसको हटाकर पूरा मंदिर बनाएंगे, अगर वह मस्जिद दूसरी जगह बनाना चाहते हैं तो उसके लिए मदद करेंगे।

Read More: Jain Muni Acharya Vidyasagar ji: पीएम मोदी और राहुल गांधी भी शोकाकुल.. महाराज विद्यासागर के निर्वाण पर ‘एक्स’ पर दी इस तरह श्रद्धांजलि.. 

Subramanyam Swami Visit Ayodhya:  उन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा मुझे भी बुलाया गया था लेकिन मैं नहीं आ पाया। सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद को घर का मूली बताया है। विपक्ष को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बुलाये जाने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नहीं बुलाते तो यह लोग हंगामा करते, बुलाने के बाद जो नहीं गए उनका नाम पब्लिक में खराब हो गया, सोनिया गांधी को नहीं बुलाना चाहिए था क्योंकि वह क्रिश्चियन है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp