IBC24 News Mind Summit: ‘नक्सलवाद के खात्मे के पीछे है औघौगिकीकरण की मंशा’… विपक्षी नेताओं को गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब
IBC24 News Mind Summit: 'नक्सलवाद के खात्मे के पीछे है औघौगिकीकरण की मंशा'... विपक्षी नेताओं को गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब
IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा शामिल हुए।
IBC24 News Mind Summit विपक्षी नेताओं को करारा जवाब
मंत्री शर्मा ने कहा कि क्या विपक्ष के लोगों को झीरम याद नहीं है? झीरम में जो कुछ हुआ था ये फिर उनको सही ठहरा रहे हैं। क्या बस्तर में एनएमडीसी काम नहीं कर रहा है? एसआर नंबर कंपनी बस्तर में काम नहीं कर रही तो कर रहे हैं अभी बस्तर के लघु वनुपजों पर आधारित अगर तंत्र खड़ा होता है तो इनको क्या आपत्ति है?
हमारी योजना के अंतर्गत रायपुर आता है। बस्तर का बच्चा कहता है कि टीवी मैंने पहली बार देखा। आप इतने सुंदर स्टूडियो में इंटरव्यू कर रहे हैं। वो 25 साल का लड़का टीवी पहली बार देखा है। ऐसे ही छोड़ा जाए। कोई बता दे भाई दुनिया में कोई बता दे मुझे इनको ऐसे ही छोड़ दिया जाए। सांस्कृतिक तौर पर वो बहुत आगे हैं हमसे। मैं बिल्कुल मानता हूं। मैंने प्रत्यक्ष देखा है, लेकिन स्पष्टता इस बात की है कि वहां पर जो मौलिक सुविधाएं हैं वो पहुंचना चाहिए। इसी का मसला है भारत का संविधान लागू होना चाहिए। यही मसला है हम जो काम ऑलरेडी एनएमडीसी कर ही रहा है उत्खनन का काम अभी नहीं बहुत दिनों से कर रहा है और दूसरी कंपनियां काम कर ही रही है।

Facebook



