IBC24 News Mind Summit: आखिर क्या थी रणनीति, दो साल में ही सिमट गए नक्सली? गृहमंत्री विजय शर्मा ने IBC24 के मंच से किया बड़ा खुलासा
IBC24 News Mind Summit: आखिर क्या थी रणनीति, दो साल में ही सिमट गए नक्सली? गृहमंत्री विजय शर्मा ने IBC24 के मंच से किया बड़ा खुलासा
IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा शामिल हुए।
इस दौरान IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने गृह मंत्री विजय शर्मा से पूछा कि क्या 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म हो जाएगी? जिस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इसमें कहीं कोई संशय कोई अपने मन में ना रखें। 31 मार्च 2026 तक जैसा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने बड़ी ही गणनाओं के आधार पर निर्धारित किया है। छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलिज्म समाप्त होकर रहेगा। आप इंद्रावती नदी के किनारे बैठकर चाय पी पाएंगे।

Facebook



