Bride Arrested With Ganja: 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुई नई नवेली दुल्हन…सात फेरे लेने से पहले पुलिस ने पहनाई हथकड़ी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला?

Bride Arrested With Ganja: 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुई नई नवेली दुल्हन...सात फेरे लेने से पहले पुलिस ने पहनाई हथकड़ी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला?

Bride Arrested With Ganja: 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुई नई नवेली दुल्हन…सात फेरे लेने से पहले पुलिस ने पहनाई हथकड़ी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला?

Bride Arrested With Ganja: 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुई नई नवेली दुल्हन...सात फेरे लेने से पहले पुलिस ने पहनाई हथकड़ी? Image: Viral

Modified Date: October 10, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: October 10, 2025 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में एक दुल्हन को 5 किलो गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
  • ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है

नई दिल्ली: Bride Arrested With Ganja in Ujjain सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है, आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। आधुनिकता के इस दौर में हर हाथ में मोबाइल है तो सोशल मीडिया से कनेक्टिविटी भी लाज​मी है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार भ्रामक और गलत खबरें लोगों को गुमराह कर देती है। ऐसे भ्रामक संदेशों के चलते लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उज्जैन में पुलिस ने एक दुल्हन को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर दुल्हन की तस्वीर भी शेयर की जा रही है।

Bride Arrested With Ganja in Ujjain दरअसल ये खबर Uzma Parveen नाम के x अकाउंट पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर दुल्हन की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ”नई नवेली दुल्हन से बरामद हुआ 5 किलो गांजा…..!! मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक नव विवाहिता 5 किलो गांजे की तस्करी करती पकड़ी गई है, किसी को शक न हो इसलिए प्राइवेट कपड़ों में गांजा छिपा हुआ मिला। जिन हाथों की मेंहदी तक न छूटी थी, पुलिस को मजबूरन हथकड़ी लगानी पड़ी। महिला ने बताया कि उसका पति भी इस घटना में शामिल था, पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया है।”

 ⁠

वहीं, जब IBC24 ने मामले की पड़ताल की तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई। IBC24 ने जब थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली तो पता चला कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है और पुलिस ने किसी ना ही किसी को गिरफ्तार किया है। यानि पूरी खबर पूरी तरह भ्रामक है। ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें

Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट की अहम बैठक हुई खत्म, कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद लगी मुहर, आप देखें यहां 

Maharashtra News: हॉस्टल के कमरे में मृत मिला एनडीए कैडेट, हालत देख उड़े पुलिस के भी होश, जांच जारी 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"