Bride Arrested With Ganja: 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुई नई नवेली दुल्हन…सात फेरे लेने से पहले पुलिस ने पहनाई हथकड़ी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला?
Bride Arrested With Ganja: 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुई नई नवेली दुल्हन...सात फेरे लेने से पहले पुलिस ने पहनाई हथकड़ी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला?
Bride Arrested With Ganja: 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुई नई नवेली दुल्हन...सात फेरे लेने से पहले पुलिस ने पहनाई हथकड़ी? Image: Viral
- उज्जैन में एक दुल्हन को 5 किलो गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
- ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है
नई दिल्ली: Bride Arrested With Ganja in Ujjain सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है, आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। आधुनिकता के इस दौर में हर हाथ में मोबाइल है तो सोशल मीडिया से कनेक्टिविटी भी लाजमी है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार भ्रामक और गलत खबरें लोगों को गुमराह कर देती है। ऐसे भ्रामक संदेशों के चलते लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उज्जैन में पुलिस ने एक दुल्हन को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर दुल्हन की तस्वीर भी शेयर की जा रही है।
Bride Arrested With Ganja in Ujjain दरअसल ये खबर Uzma Parveen नाम के x अकाउंट पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर दुल्हन की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ”नई नवेली दुल्हन से बरामद हुआ 5 किलो गांजा…..!! मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक नव विवाहिता 5 किलो गांजे की तस्करी करती पकड़ी गई है, किसी को शक न हो इसलिए प्राइवेट कपड़ों में गांजा छिपा हुआ मिला। जिन हाथों की मेंहदी तक न छूटी थी, पुलिस को मजबूरन हथकड़ी लगानी पड़ी। महिला ने बताया कि उसका पति भी इस घटना में शामिल था, पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया है।”

वहीं, जब IBC24 ने मामले की पड़ताल की तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई। IBC24 ने जब थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली तो पता चला कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है और पुलिस ने किसी ना ही किसी को गिरफ्तार किया है। यानि पूरी खबर पूरी तरह भ्रामक है। ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
Maharashtra News: हॉस्टल के कमरे में मृत मिला एनडीए कैडेट, हालत देख उड़े पुलिस के भी होश, जांच जारी

Facebook



