छत्तीसगढ़ में IBC24 के Jankarwan का आगाज, मनेंद्रगढ़ विधानसभा से हुई शुरुआत, जानिए जनता का चुनावी मूड….

छत्तीसगढ़ में IBC24 के Jankarwan का आगाज : Jankarwan of IBC24 started in Chhattisgarh, started from Manendragarh assembly, know the election mood of the public....

छत्तीसगढ़ में IBC24 के Jankarwan का आगाज, मनेंद्रगढ़ विधानसभा से हुई शुरुआत, जानिए जनता का चुनावी मूड….
Modified Date: May 30, 2023 / 09:52 pm IST
Published Date: May 30, 2023 9:04 pm IST

मनेंद्रगढ़ । साल 2023 के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही है। भाजपा और कांग्रेस लगातार वोटर्स को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे है। दोनों ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और उठापटक शुरु हो गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए IBC24 ने चुनाव स्पेशल Jankarwan कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है ।IBC24 ने छत्तीसगढ़ में Jankarwan कार्यक्रम का आगाज मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से की है।

यह भी पढ़े : गंगा में मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, किसान नेता नरेश टिकैत ने रोका, सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम 

Jankarwan में IBC24 के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने कहा आपने देखा होगा सुना होगा कि भूपेश है तो ये भरोसा है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के रुप में नए जिला बनने के बाद से यहां विकास की नई लहर दौड़ पड़ी है। हम लोग लगातार प्रयास कर रहे है कि यहां उद्यानिकी का महाविद्यालय हो। जिस तरह से हमने गांव गांव में गौठान खोला है। उसका फायदा आम जनता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से मिल रहा है। आने वाले दिनों में नए जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। हजारो का सेट अप होगा। तो निश्चित रुप से यहां के जवानों को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को मै धन्यवाद देता हूं कि आपने गांव के कोटवार का, पटेल का और गांव के मितानिन का मानदेय बढ़ाया।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में