Hindi Today News and LIVE Update 9 February 2025 | Source : IBC24
Hindi Today News and LIVE Update 9 February 2025 : बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नेशनल पार्क एरिया में चल रहे एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को ढेर किया है। मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिलने के बाद प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा समेत देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
बीजापुर : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद#BijapurPolice | #Naxalites | #Chhattisgarh | #CGNews | @BijapurPolice
— IBC24 News (@IBC24News) February 9, 2025
दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता में वापसी की है, लेकिन पार्टी ने बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के संगठित प्रयासों के दम पर पार्टी को जीत मिली, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? दिल्ली में कई ऐसे चेहरे हैं, जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं। इनमें जातीय और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रमुख नाम उभरकर सामने आए हैं। प्रवेश वर्मा – भाजपा के बड़े जाट नेता और पश्चिमी दिल्ली से सांसद। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जाट समुदाय में मजबूत पकड़ है, जो दिल्ली की राजनीति में अहम भूमिका निभाता है। विजेंद्र गुप्ता – दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के वैश्य चेहरा माने जाते हैं। संगठन में गहरी पैठ और अनुभव के चलते उनका नाम चर्चा में है। सतीश उपाध्याय – दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और ब्राह्मण समुदाय के प्रभावशाली नेता। भाजपा के परंपरागत वोट बैंक को साधने में उनकी भूमिका अहम हो सकती है। आशीष सूद – पंजाबी समुदाय का चेहरा, जो भाजपा का मजबूत वोट बैंक रहा है। उनके नाम पर सहमति बनती है तो यह दिल्ली की सामाजिक-राजनीतिक समीकरणों को साधने की रणनीति हो सकती है। जितेंद्र महाजन – रोहतास नगर से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं और आरएसएस के करीबी माने जाते हैं। संगठन में मजबूत पकड़ के चलते उनका नाम भी संभावित दावेदारों में शामिल है।
Hindi Today News and LIVE Update 9 February 2025 : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में पहला वनडे 4 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अगर भारत कटक में यह मैच जीत लेता है, तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। पहले वनडे में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया था और उन्होंने 36 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाए। क्या श्रेयस अय्यर अपनी जगह बरकरार रखेंगे या फिर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा? बाराबती स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना कम है। यह विकेट आमतौर पर धीमी रहती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को काफी फायदा मिल सकता है। दूसरी पारी में ओस की भूमिका अहम होगी, जिससे गेंदबाजों को पकड़ बनाने में मुश्किल हो सकती है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है, ताकि बाद में ओस की चुनौती से बचा जा सके। बाराबती स्टेडियम की पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है, जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होगा।
Hindi Today News and LIVE Update 9 February 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार आज रात 12 बजे पूरी तरह से थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। चुनावी सरगर्मी के बीच सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आचार संहिता के तहत आज रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर, डीजे, माइक आदि) का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद चुनाव प्रचार का कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जा सकेगा। नगरीय निकाय चुनाव में इस बार 10 नगर निगमों में कुल 79 मेयर पद के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा 1889 पार्षद प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। राज्य के विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में 11 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं। सार्वजनिक सभाओं और रैलियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी।