5 Naxalites killed in Bijapur: बीजापुर में फिर ढेर हुए 5 नक्सली, 2 महिला समेत सभी के शव बरामद
5 naxalites killed again in Bijapur: सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान जब्त किया गया है। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि कर दी है।
5 naxalites killed in bijapur today, image source: ibc24
बीजापुर: 5 naxalites killed again in Bijapur, बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला नक्सली शामिल है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान जब्त किया गया है। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि कर दी है।
read more: Morena: 2022 से चल रहे हरित क्रांति योजना के बारे ग्रामीणों को पता ही नहीं |
नारायणपुर में भारी मात्रा में नक्सल विस्फोटक सामाग्री बरामद
नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। हिरगेनार-गुमचुर के जंगलों और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजीएल सेल, देशी ग्रेनेड, तीर बम, बिजली वायर, नक्सली साहित्य और कई अन्य सामग्री बरामद की है।

read more: नेत्रहीन महिला की अलाव में झुलसने से मौत, पति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। हिरगेनार-गुमचुर के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सली सामग्री बरामद हुई। बरामद सामान में बीजीएल सेल, तीर बम, देशी ग्रेनेड, बिजली वायर के बंडल, नक्सली साहित्य, कुकर, टिफिन और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री शामिल है। सुरक्षा बलों की इस सफलता से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। डीआरजी की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है, जो नक्सलियों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस ऑपरेशन में नारायणपुर डीआरजी की अहम भूमिका रही।


Facebook



