Aasif Khan: पंचायत फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Aasif Khan: पंचायत फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Aasif Khan: पंचायत फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Aasif Khan/Image Source: IBC24

Modified Date: July 15, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: July 15, 2025 5:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पंचायत फेम आसिफ़ खान को आया हार्ट अटैक,
  • अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट,
  • अस्पताल से शेयर की ज़िंदगी की सीख,

मुंबई: Aasif Khan: वेब सीरीज़ पंचायत और पाताल लोक में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता आसिफ़ खान को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा। यह खबर सामने आते ही उनके फैंस और इंडस्ट्री में चिंता की लहर दौड़ गई।

Read More : गुरुजी नशे में टल्ली, शिक्षा का मंदिर शर्मसार! नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे 14 शिक्षक, कब होगी सख्त कार्रवाई?

Aasif Khan: जानकारी के अनुसार दो दिन पहले आसिफ़ खान को अचानक सीने में तेज़ दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इलाज के बाद फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

 ⁠

Read More : महाकाल मंदिर में कपल डांस और रीलबाज़ी पर बवाल, अशोभनीय वीडियो देख भड़के श्रद्धालु, पुजारी महासंघ ने जताई नाराजगी

Aasif Khan: अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान आसिफ़ खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अस्पताल के बेड से अपनी एक फोटो साझा करते हुए लिखा की ज़िंदगी बहुत छोटी है, कुछ भी पल में बदल सकता है। हर दिन के लिए शुक्रगुज़ार रहो और अपनों को हमेशा संजोकर रखो। ज़िंदगी एक तोहफा है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं भेजनी शुरू कर दी हैं।

Read More : Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला धमाके के साथ धरती पर करेंगे एंट्री, अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत, किसान ने अनाज से बनाए पोर्ट्रेट

Aasif Khan: आसिफ़ खान ने पंचायत के पहले और तीसरे सीज़न में दामाद जी का किरदार निभाया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके अलावा पाताल लोक में भी उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था। फिलहाल फैंस को राहत इस बात से है कि उनकी तबीयत अब स्थिर है और वे जल्द ही ठीक होकर वापसी करेंगे। हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।