Aasif Khan: पंचायत फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
Aasif Khan: पंचायत फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
Aasif Khan/Image Source: IBC24
- पंचायत फेम आसिफ़ खान को आया हार्ट अटैक,
- अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट,
- अस्पताल से शेयर की ज़िंदगी की सीख,
मुंबई: Aasif Khan: वेब सीरीज़ पंचायत और पाताल लोक में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता आसिफ़ खान को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा। यह खबर सामने आते ही उनके फैंस और इंडस्ट्री में चिंता की लहर दौड़ गई।
Aasif Khan: जानकारी के अनुसार दो दिन पहले आसिफ़ खान को अचानक सीने में तेज़ दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इलाज के बाद फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
Aasif Khan: अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान आसिफ़ खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अस्पताल के बेड से अपनी एक फोटो साझा करते हुए लिखा की ज़िंदगी बहुत छोटी है, कुछ भी पल में बदल सकता है। हर दिन के लिए शुक्रगुज़ार रहो और अपनों को हमेशा संजोकर रखो। ज़िंदगी एक तोहफा है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं भेजनी शुरू कर दी हैं।
Aasif Khan: आसिफ़ खान ने पंचायत के पहले और तीसरे सीज़न में दामाद जी का किरदार निभाया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके अलावा पाताल लोक में भी उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था। फिलहाल फैंस को राहत इस बात से है कि उनकी तबीयत अब स्थिर है और वे जल्द ही ठीक होकर वापसी करेंगे। हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Facebook



