‘इंसानों को बकरा बनाकर रात में संभोग करती हैं असम की लड़कियां’, आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर इंफ्लूएंसर पर FIR, वीडियो जारी कर मांगी माफी

FIR against influencer Abhishek Kar: इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दिया है। लोग अभिषेक कर के बयान की निंदा कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

‘इंसानों को बकरा बनाकर रात में संभोग करती हैं असम की लड़कियां’, आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर इंफ्लूएंसर पर FIR, वीडियो जारी कर मांगी माफी

FIR against influencer Abhishek Kar, image source: navbharattimes.indiatimes.com

Modified Date: January 11, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: January 11, 2025 7:47 pm IST

गुवाहाटी: FIR against influencer Abhishek Kar, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अभिषेक कर का एक विवादित वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके एक पॉडकास्ट का हिस्सा है, जिसे यूट्यूबर रिया उप्रेती ने प्रसारित किया था। वीडियो में अभिषेक कर ने दावा किया कि असम के कुछ गांवों में लड़कियां युवकों को जादू से बकरी या अन्य जानवर में बदल देती हैं और फिर उन्हें वापस इंसान बनाकर उनके साथ संभोग करती हैं। इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है और मामला अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच चुका है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के आदेश पर FIR

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस विवादित बयान पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को अभिषेक कर और रिया उप्रेती के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से कहा गया कि इस तरह की गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

वीडियो पर माफी मांगते नजर आए अभिषेक कर

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अभिषेक कर ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, “मैं असम के मुख्यमंत्री, पुलिस अधिकारियों और सभी संबंधित लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची है। मेरा उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मैं अधिक सतर्क रहूंगा।”

 ⁠

read more:  इमरान खान की पार्टी के 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को आतंकवाद निरोधक अदालत ने दी जमानत

पॉडकास्ट में किया था असम के गांव का जिक्र

अभिषेक कर ने एक पॉडकास्ट में असम के परंपराओं और इतिहास पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “असम में एक गांव है, जहां लड़कियां तंत्र विद्या के जरिए युवकों को जानवर में बदल देती हैं और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती हैं।” यह बयान सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया।

हाथ जोड़कर मांगी माफी

माफी वाले वीडियो में अभिषेक कर हाथ जोड़ते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, “मैंने जानबूझकर ऐसा बयान नहीं दिया और न ही किसी प्रकार की अराजकता फैलाने की मंशा थी। यदि मेरे बयान से किसी को चोट पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं। आगे से मैं सार्वजनिक मंचों पर बोलने से पहले अधिक सावधानी बरतूंगा।”

इंफ्लूएंसर की लोकप्रियता पर सवाल

अभिषेक कर एक फाइनेंशियल इंफ्लूएंसर हैं और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वे निवेश और स्टार्टअप्स से संबंधित विषयों पर पॉडकास्ट करते हैं। हालांकि, इस घटना के बाद उनकी लोकप्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दिया है। लोग अभिषेक कर के बयान की निंदा कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

read more: Laurene Powell Visit Mahakumbh: महाकुंभ में पहुंची स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल, कुंभ में करेंगी कल्पवास, बदला गया नाम और गोत्र

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com