Accident in Jindal Coal Mines: जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल
Accident in Jindal Coal Mines: जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल
(Accident in Jindal Coal Mines, Image Source: IBC24)
- जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा।
- हादसे में 1 मजदूर की मौत, 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल, फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती।
- पुलिस व प्रशासन ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू की।
रायगढ़: Accident in Jindal Coal Mines छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में स्थित जिंदल कोल माइंस में एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा ब्लास्टिंग के दौरान हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तमनार के डोंगा महुवा इलाके में स्थित 4/3 और 4/4 माइंस की है।
Read More: ‘शोध से पता चला कि ‘इनडोर प्लांट’ के साथ चार प्रकार के संबंध हो सकते हैं, आपका कौन सा है?
दरअसल, जिंदल कोल माइंस में हर दिन की तरह इस दिन भी कोयला निकालने के लिए गारे पेलमा 4/3 और 4/4 माइंस में ब्लास्टिंग का काम चल रहा था। इस दौरान आसपास कई मजदूर काम कर रहे थे। तभी ब्लास्ट होने के दौरान उसकी चपेट में आने से ओडिशा के दासपुर का रहने वाला आयुश बिश्नोई जिसकी उम्र 24 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।
Read More: इटली में केबल कार दुर्घटना में तीन पर्यटकों सहित चार लोगों की मौत
वहीं, चंद्रपाल राठिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कोसमपाली और अरूण लाल उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम झरना गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद माइंस एरिया में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद तुरंत घायलों को सावित्री नगर स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही तमनार थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रशासन की टीम ने भी मौके का मुआयना किया और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



