Amit Shah: ‘2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया होगा’, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अमित शाह का बड़ा बयान, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

Amit Shah: '2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया होगा', छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अमित शाह का बड़ा बयान, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

Amit Shah: ‘2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया होगा’, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अमित शाह का बड़ा बयान, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

Amit Shah/Image Source: IBC24

Modified Date: November 1, 2025 / 12:33 pm IST
Published Date: November 1, 2025 11:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर देशभर से शुभकामनाएँ
  • पीएम मोदी आज करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत
  • अमित शाह ने स्थापना दिवस पर नक्सलवाद के समूल नाश का संकल्प

रायपुर: CG Rajyotsava 2025: आज छत्तीसगढ़ अपना 25वां Sthapna Diwas 2025 मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेशभर में उत्सव का माहौल है। राज्य के गठन की इस ऐतिहासिक घड़ी पर कई दिग्गज नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

Amit Shah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। राज्योत्सव के मौके पर पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

CG Rajyotsava 2025: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ वासियों को प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ! जनजातीय संस्कृति और कलाओं से संपन्न छत्तीसगढ़ के विकास और कल्याण के अवरोधक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूर्ण रूप से संकल्पित हैं। नक्सलवाद प्रदेश व देश में अंतिम साँसें गिन रहा है। 31 मार्च 2026 तक लाल आतंक का समूल नाश कर भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारें छत्तीसगढ़ में विकास के नए युग की शुरुआत करेंगी। Amit Shah

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।