Anita Anand India Visit: कनाडा की विदेश मंत्री आज से भारत यात्रा पर, रिश्तों में सुधार की उम्मीद, एस जयशंकर और गोयल से मिलेंगी अनीता…

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद आज से भारत की यात्रा पर आ रही हैं। इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग की रूपरेखा तय करने को लेकर वार्ता करेंगी।

Anita Anand India Visit: कनाडा की विदेश मंत्री आज से भारत यात्रा पर, रिश्तों में सुधार की उम्मीद, एस जयशंकर और गोयल से मिलेंगी अनीता…

Anita Anand India Visit

Modified Date: October 12, 2025 / 06:55 am IST
Published Date: October 12, 2025 6:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • अनीता आनंद की भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की उम्मीद
  • व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर आगे बढ़ने की उम्मीद
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात

Anita Anand India Visit: नई दिल्ली:  कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद आज से भारत की यात्रा पर आ रही हैं। इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग की रूपरेखा तय करने को लेकर वार्ता करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि कनाडा की मंत्री, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ व्यापक चर्चा करेंगी।

क्या है भारत-कनाडा रिश्तों में तनाव की वजह?

भारत और कनाडा के रिश्ते सितंबर 2023 में तब बिगड़ गए थे जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत ने इन आरोपों को “बेबुनियाद और गलत” बताया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में गिरावट आई और एक-दूसरे के कई राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया।

अनीता आनंद की यात्रा से क्या उम्मीदें हैं?

Anita Anand India Visit: अनीता आनंद की भारत यात्रा, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रोइन की भारत यात्रा और भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ व्यापक वार्ता के तीन सप्ताह बाद हो रही है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर रणनीतिक सहयोग के लिए रूपरेखा तय करने की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

क्या होगी बातचीत में?

Anita Anand India Visit: अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मंत्रियों के साथ बैठकों में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित होगा। कनाडा ने एक बयान में कहा कि आनंद नई दिल्ली में जयशंकर और गोयल से मुलाकात करेंगी। बयान के मुताबिक, ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब दोनों देश व्यापार विविधीकरण, ऊर्जा परिवर्तन और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर रणनीतिक सहयोग के लिए रूपरेखा तय करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

मुंबई में क्या होगा?

अनीता आनंद मुंबई भी जाएंगी, जहां वह कनाडा व भारत में निवेश, रोजगार सृजन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही कनाडाई और भारतीय कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।