सेज यूनिवर्सिटी इन्दौर में वार्षिक उत्सव ‘यूफोरिया 2025’ का समापन, तीन दिनों तक लगातार स्टूडेंट्स ने दिखाए जौहर

Sage University Indore Annual festival 'Euphoria 2025': यूफोरिया - 2025 में सुनहरी शाम में गायक और गीतकार गजेन्द्र वर्मा ने सारे सेज परिवार को अपनी धुन पर नचाने और इन बेहतरीन लम्हों को संजोकर रखने के लिए डीजे डीफोक्स ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनपर स्टूडेंट्स, फैकल्टी और स्टाफ भी जमकर थिरके।

सेज यूनिवर्सिटी इन्दौर में वार्षिक उत्सव ‘यूफोरिया 2025’ का समापन, तीन दिनों तक लगातार स्टूडेंट्स ने दिखाए जौहर

Sage University Indore Annual festival 'Euphoria 2025'

Modified Date: May 4, 2025 / 07:33 pm IST
Published Date: May 4, 2025 7:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म स्टार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की प्रस्तुति
  • गायक और गीतकार गजेन्द्र वर्मा ने सारे सेज परिवार को अपनी धुन पर नचाया
  • सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने दिया खास संदेश

इन्दौर: Sage University Indore Annual festival ‘Euphoria 2025’ सेज यूनिवर्सिटी इन्दौर में वार्षिक उत्सव – यूफोरिया 2025 के अंतिम दिन फिल्म स्टार राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। राजकुमार राव ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनमोल पलों और यादों को विद्यार्थियों के साथ शेयर किया। साथ ही पढ़ाई, उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने पैशन और सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर फील्ड में करियर बना सकते हैं, बशर्ते आप उसे शिद्दत से करें और प्लान बनाकर, प्रशिक्षण लें। आप हर क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं।

यूफोरिया – 2025 में सुनहरी शाम में गायक और गीतकार गजेन्द्र वर्मा ने सारे सेज परिवार को अपनी धुन पर नचाने और इन बेहतरीन लम्हों को संजोकर रखने के लिए डीजे डीफोक्स ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनपर स्टूडेंट्स, फैकल्टी और स्टाफ भी जमकर थिरके।

 ⁠

read more:  पाकिस्तानी महिला से शादी करने पर बर्खास्त CRPF जवान का कैमरे के सामने बड़ा खुलासा, खुद पर लगे आरोपों का दिया जवाब

Sage University Indore Annual festival ‘Euphoria 2025’ सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने सभी आयोजकों को इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी । इस दौरान उन्होंने कहा कि सेज यूनिवर्सिटी भारत के साथ ही विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। हम पूरे विश्व स्तर पर अपने ज्ञान, शोध और शिक्षा प्रणाली के आधार देश, दुनिया और समाज को प्रतिवर्ष ऐसे विद्यार्थियों को तैयार कर रहे हैं एवं भविष्य में भी स्टूडेंट्स को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करते रहेंगे। हम सेजियंन्स सेज का ये कार्यक्रम इन सब विशेषताओं को अपने में समेटे हैं। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा युवा अपनी प्रतिभा और रूझान के दम पर कई मुकाम हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सेज है तो मुमकिन है एवं सत, चित आनंद जैसे सकारात्मक सोच के साथ सभी विद्यार्थियों को ज़िंदगी में एक सफल कलाकार और अभिनय के क्षेत्र के साथ स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रा कुरिकुलर एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। सेज के इस विशेष कार्यक्रम में अधिकारीगण, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और दर्शक मौजूद रहे।

read more:   एक बार नक्सलवाद का खात्मा होने पर बस्तर छत्तीसगढ़ के मुकुट का मणि होगा : मुख्यमंत्री साय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAGE Euphoria 2025 (@sage.euphoria)

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com