पाकिस्तानी महिला से शादी करने पर बर्खास्त CRPF जवान का कैमरे के सामने बड़ा खुलासा, खुद पर लगे आरोपों का दिया जवाब

Munir Ahmad dismissed from CRPF: उन्होंने कैमरे के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। मुनीर अहमद ने साथ में ही कुछ दस्तावेज भी दिखाए हैं जिसमें उन्होंने शादी की जानकारी देने की बात कही है।

पाकिस्तानी महिला से शादी करने पर बर्खास्त CRPF जवान का कैमरे के सामने बड़ा खुलासा, खुद पर लगे आरोपों का दिया जवाब

Munir Ahmad dismissed from CRPF, image source: ani

Modified Date: May 4, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: May 4, 2025 6:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शादी 24 मई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए हुई
  • बंटवारे से पहले यहीं साथ रहते थे दोनों परिवार
  • पत्नी के आने के बाद मैंने अपनी बटालियन को सूचित किया : मुनीर अहमद

जम्मू-कश्मीर: Munir Ahmad dismissed from CRPF, सीआरपीएफ से बर्खास्त जवान जम्मू के रहने वाले मुनीर अहमद, जिनकी शादी पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से हुई है, को सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया है। इसे लेकर उन्होंने कैमरे के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। मुनीर अहमद ने साथ में ही कुछ दस्तावेज भी दिखाए हैं जिसमें उन्होंने शादी की जानकारी देने की बात कही है।

उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि “हमारी शादी 24 मई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए हुई…वह मेरी ममेरी बहन है…वे पाकिस्तान में रहते हैं। बंटवारे से पहले दोनों परिवार यहीं साथ रहते थे…मैं सीआरपीएफ में था, इसलिए मैंने अनुमति मांगी। मैंने उन्हें 31 दिसंबर 2022 को एक पत्र लिखा। उन्होंने शादी का कार्ड, जगह की जानकारी मांगी…मैंने सीआरपीएफ को सब कुछ जमा कर दिया…उचित माध्यम से, इसे सीआरपीएफ, दिल्ली के निदेशक तक पहुंच गया।

READ MORE ; अंगोला के राष्ट्रपति ने भारतीय कंपनियों को निर्यात अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया

 ⁠

लगभग 5 महीने बाद, मुझे जवाब मिला…इसमें लिखा भी था कि मैंने विभाग को सूचित कर दिया है। शादी के बाद, मैंने अपने विभाग को फिर से सूचित किया…मैंने विवाह प्रमाण पत्र, शादी की तस्वीरें जमा कीं…28 फरवरी 2025 को, उसे वीजा मिल गया और वह भारत पहुंच गई। मेरी पत्नी के आने के बाद मैंने अपनी बटालियन को सूचित किया। मैंने वीजा की कॉपी डिप्टी कमांडेंट को भेजी…हमने 4 मार्च 2025 को दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन किया था, और फील्ड वेरिफिकेशन हुआ। हमारा FRRO जम्मू में साक्षात्कार हुआ। उन्होंने बताया कि वे वीज़ा के लिए सकारात्मक सिफारिश भेज रहे हैं…”

READ MORE ; Road Accident News today: एक ही दिन में दो अलग-अलग सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें कि मुनीर अहमद पर यह आरोप लगे हैं कि उन्होंने बिना जानकारी दिए पाकिस्तानी महिला से शादी की और वीजा समाप्त होने के बाद भी उन्होंने अवैध तरीके से शरणागत बनाकर अपने पास रखा। पहलगाम हमले के बाद जब उनकी पत्नी को पाकिस्तान वापस भेजा गया तो इस मामले का खुलासा हुआ है।

READ MORE ;  ब्रिटेन : पुलिस ने हमले की साजिश के आरोप में सात ईरानियों को गिरफ्तार किया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com