Anupama Written Update 24 May 2025/Image Credit: hotstar
Anupama Written Update 24 May 2025: स्टार प्लस का पसंदीदा शो अनुपमा में आज आप देखेंगे कि, तोषु और राघव मिलकर अंश की तलाश करेंगे। राघव को शक होगा कि गौतम ही इसके पीछे है, लेकिन परितोष कहता है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है। तभी किडनैपर अचानक अंश को शाह हाउस के सामने छोड़कर चले जाएंगे। अंश को इस हाल में देख सभी बहुत घबरा जाएंगे। राही भी अंश को लेकर बहुत परेशान होगी। इसी बीच मोटी बा कहेगी कि अंश को बहुत पीटा गया है। वहीं, पराग कहेगा की अगर उसे दोषी मिल गए तो वह उन्हें नहीं छोड़ेगा।
इधर गौतम इस सब से खुश होता है, क्योंकि वही अंश को पिटवाता है। राही को उस पर शक होगा और प्रेम भी उसकी बात से अग्होरी करेगागा, लेकिन दोनों के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। आगे आप देखेंगे कि, वसुंधरा कहती हैं कि आर्यन की सगाई अब नहीं होगी। इधर, प्रार्थना गौतम से भिड़ जाएगी। वो भी मान जाएगा कि उसने ही अंश का ये हाल किया है। वह धमकी देगा कि अगर प्रार्थना ने तलाक वापस नहीं लिया, तो वह किसी को भी नहीं छोड़ेगा यहां तक कि अनुपमा को भी नहीं।
अनुपमा कोठारी हवेली में आती है और गौतम को एक जोरदार थप्पड़ मारती है। उसे याद आता है कि अंश ने खुद बताया था कि गौतम ने उसे किडनैप करवाया था। राही और प्रेम अनुपमा को थैंक्स कहते हुए कहेंगे कि उसने वही किया जो वे करने के बारे में सोच रहे थे। तभी गौतम उल्टा धमकी देगा कि आगे और बुरा होगा। गौतम कहेगा कि अनुपमा उसे तभी नुकसान पहुँचा सकती है जब वह आगे आने वाली चीज़ों को संभाल सके। अनुपमा अपने घर लौटेगी तभी वो देखेंगी कि अनु की रसोई में आग लग गई है और सबकुछ जलकर राख हो गया है। वह सदमे में बेहोश हो जाएगी। अनुपमा की हालत देख गौतम बेहद खुश होगा और राही और प्रेम को अपना अगला निशाना बनाने की सोचेगा।
जब अनुपमा घर लौटती है, तो उसकी रसोई में आग लग चुकी होती है। वह सदमे में बेहोश हो जाती है। गौतम इस पर भी खुश होता है और अब राही और प्रेम को निशाना बनाने की सोचता है। जब अनुपमा को होश आएगा तो वो सोचेगी की ये एक सपना था, लेकिन हकीकत यही हा कि, रसोई सच में जल चुकी है। लीला भावुक होकर कहेगी की, इसके बिना वे भूखे मर जाएंगे। किंजल को ऑर्डर की चिंता होगी। परी कहेगी की उनके साथ ही ऐसा बार-बार क्यों होता है। राघव और बाबूजी अनुपमा को समझाएंगे कि वह चिंता न करे। अनुपमा को गौतम पर शक होगा। इधर, लीला अनुपमा को कोठारियों से दुश्मनी का दोष देने लगेगी। अनुपमा की बुरी हालत देख राघव गौतम को सबक सिखाने की कसम खाएगा।
एपिसोड में आगे आप देखेंगे कि, राही और प्रेम को भी यह जानकर दुख होगा कि अनु की रसोई जल गई है। राही गौतम से भिड़ जाएगी, लेकिन वह सब कुछ नकार देगा। वसुंधरा अपने दामांद का साथ देते हुए माही को दोष देगी और कहेगी की वह अशुभ है। मोटी बा आर्यन को शादी के लिए एक बार फिर सोचने के लिए कहेगी। साथ ही पराग से शादी कैंसिल करने कहेगी। इधर, किंजल, परी और माही अनुपमा को हौसला देंगे। आप देखेंगे कि, अनुपमा बुरी तरह टूट जाएगी, उसे लगता है कि गौतम ने बदले की भावना से यह सब किया है। लीला उसे लड़ने के लिए हिमम्त दोगी।
प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा एक कॉन्ट्रैक्टर से विनती करेगी की उसे एक मौका दे। कॉन्ट्रैक्टर कहेगा कि, अगर वह ऑर्डर पूरा नहीं कर पाई, तो वह कोर्ट जाएगा। राघव अनुपमा का साथ देने का फैसला लेगा और समय पर ऑर्डर पूरा करने में उसकी मदद करेगा।