Budget 2025-26: बजट ऐलान होते ही कंपनी का शेयर बना तूफान, इन 10 शेयरों ने लगाई छलांग

Budget 2025-26: बजट ऐलान होते ही कंपनी का शेयर बना तूफान, इन 10 शेयरों ने लगाई छलांग

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 10:31 PM IST

Budget 2025-26। Image Credit: IBC24 File Image

नई दिल्ली। Budget 2025-26: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश किया। निर्मला सातीरमण लगातार 8वां बजट पेश किया हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने की शुरूआत देश की प्रगति और किसानों के बारे में घोषणा करते हुए की। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने कई अलग-अलग मुद्दों पर कई बड़ी घोषणाएं की। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा गिग वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है।

Read More: PM Kisan Yojana Latest Update : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. खबर जानकर खिल उठेंगे किसानों के चेहरे, राशि में हुई बढ़ोतरी!

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने के दौरान क्लास के लिए इनकम टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया। बजट का शेयर पर खास असर देखने को नहीं मिला और Sensex-Nifty ने दिनभर सुस्ती में कारोबार किया और अंत में फ्लैट लेवल पर क्लोज हुए भले ही बाजार फ्लैट बंद हुआ, लेकिन कंज्यूमर और कन्जंप्शन बेस्ड शेयरों ने तगड़ी छलांग लगाई है।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र.. दो दिनों बाद सीएम विष्णुदेव साय और किरण सिंहदेव करेंगे जारी

Budget 2025-26: वहीं बजट वाले दिन सबसे ज्यादा भागने वाले स्टॉक्स के बारे में, तो Blue Star Corp (13.17%) की तेजी लेकर 2057.85 रुपये और Tata Consumer Share (10.41%) की तेजी लेकर 1,067.30 रुपये पर क्लोज हुआ। Zomato Share (7.17%) की उछाल के साथ 236.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा Maruti Share (4.98%) चढ़कर 12,921.20 रुपये पर बंद हुआ। Nestle India Share (5.08%) बढ़कर 2,330 रुपये, ITC Hotel Share (4.71%) उछलकर 172.40 रुपये,  Voltas Share (5.11%) चढ़कर 1325.35 रुपये, Jublifood Share (4.99%) 739 रुपये,  Manyavar Share (4.20%) 971.65 रुपये और Nykaa Share (3.91%) 175.55 रुपये पर क्लोज हुआ। सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों के पास खर्च करने के लिए नकदी बढ़ेगी और बाजार में पैसा आएगा। इससे तमाम सेक्टर्स में खपत बढ़ने की उम्मीद है और ऐसे में कंज्यूमर गुड्स की खपत पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

 

रॉकेट की तरह भागने वाले शेयरों में निवेश करना सुरक्षित है?

जब बजट के बाद किसी शेयर में इतनी तेज़ी आती है, तो यह निश्चित रूप से आकर्षक लग सकता है, लेकिन निवेश करने से पहले शेयर की पूरी जानकारी और बाजार की स्थिति का विश्लेषण करना जरूरी है।

शेयरों में कब निवेश करना चाहिए?

अगर आप इन शेयरों में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो सबसे अच्छा समय होता है जब शेयर की कीमत स्थिर हो जाए और बाजार का उत्साह शांत हो।

केट की तरह भागने लगे ये 10 शेयर क्या हैं?

बजट में की गई घोषणाओं के बाद इन 10 शेयरों में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है। ये शेयर कंपनियों से संबंधित हैं जिन्हें वित्तीय वर्ष 2025 के बजट में लाभ मिलने की उम्मीद है।