CG News: ऑटो चालकों ने व्यापारी को डंडे से पीटा, आक्रोशित चेंबर ऑफ कॉमर्स ने घेरा थाना

Auto drivers beat the businessman : शहर के आलू प्याज के थोक विक्रेता आवत राम अशोक कुमार फर्मस के सामने एक व्यक्ति द्वारा ऑटो खड़ा कर दिया गया था। जिस पर दुकान में बैठे करण तेजवानी ने ऑटो हटाने कहा।

CG News: ऑटो चालकों ने व्यापारी को डंडे से पीटा, आक्रोशित चेंबर ऑफ कॉमर्स ने घेरा थाना
Modified Date: April 10, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: April 10, 2025 8:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोतवाली थाने का घेराव करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए
  • पीड़ित व्यापारी का हाल ही में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के एक व्यापारी के साथ आटो चालक और उसके अन्य साथियों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है । इस घटना में व्यापारी के सिर पर चोट आई है। इसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने शहर के कोतवाली थाने का घेराव किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

दरअसल, शहर के आलू प्याज के थोक विक्रेता आवत राम अशोक कुमार फर्मस के सामने एक व्यक्ति द्वारा ऑटो खड़ा कर दिया गया था। जिस पर दुकान में बैठे करण तेजवानी ने ऑटो हटाने कहा। इस दौरान ऑटो चालक द्वारा अपने अन्य साथियों को बुलाकर व्यापारी करण तेजवानी के साथ डंडे और हाथ घुसे एवं कुर्सी से मारपीट की गई। इस घटना में व्यापारी करण तेजवानी के सिर पर चोट आई है।

read more: Youth Congress protest: महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, बिलासपुर अर्धनग्न होकर निकाली यात्रा

 ⁠

घटना से आक्रोशित शहर के व्यापारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की । चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ ऐसा व्यापार होगा तो सहन नहीं किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि व्यापारी पर प्राण घात हमला हुआ है । व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे, पूरे शहर में आंदोलन होगा । उन्होंने कहा कि पुलिस सभी आरोपियों को पड़कर त्वरित कार्रवाई करें । वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यापारी करण तेजवानी का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, आरोपियों के द्वारा उनके पेट में भी मारा गया है, जिससे उन्हें तकलीफ हो रही है।

read more: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता धूमल 82 वर्ष के हुए, नेताओं ने बधाई दी

इस मामले में व्यापारी संघ द्वारा कड़ा विरोध करते हुए, आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामूली विवाद पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारी संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com