Youth Congress protest: महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, बिलासपुर अर्धनग्न होकर निकाली यात्रा |

Youth Congress protest: महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, बिलासपुर अर्धनग्न होकर निकाली यात्रा

Youth Congress protest: प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि, गैस, पेट्रोल जैसे जरूरी वस्तुओं के दाम कम किए जाएं। यूथ कांग्रेस ने आगे चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2025 / 07:55 PM IST
,
Published Date: April 10, 2025 7:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी
  • चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी

बिलासपुर: Youth Congress protest देश में पेट्रोल और गैस के बढ़े दामों को लेकर आज बिलासपुर में यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर सड़क पर महंगाई के विरोध में यात्रा निकाली और महंगाई का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।

यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, आम जनता महँगाई से त्रस्त है, लेकिन सरकारें मूकदर्शक बनी हुई हैं। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से घरेलू बजट बिगड़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि, गैस, पेट्रोल जैसे जरूरी वस्तुओं के दाम कम किए जाएं। यूथ कांग्रेस ने आगे चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

read more: बीजेपी पार्षद ने की तड़ातड़ फायरिंग, कचरा गाड़ी के ड्राइवर को लगी गोली, नगर निगम डिपो में जमकर मचा बवाल

मंगलवार से देश में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा

Youth Congress protest गौरतलब है कि मंगलवार से देश में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से सोमवार (सात अप्रैल) को यह जानकारी दी गई थी। 8 अप्रैल से उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़ा कर 550 रुपये और गैर-उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़ा कर 853 रुपये कर दी गई थी।

read more:  Employee Promotion: इन कर्मचारियों को हाईकोर्ट में मिली जीत, प्रमोशन में मिलेगा बोनस अंक, विभागीय परीक्षा में पूछा गया था गलत प्रश्न

इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क की दर में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी भी कर दी है। लेकिन इससे इनकी खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी क्योंकि तेल कंपनियों ने इसका समायोजन अपनी लागत में करने का फैसला किया है।