Video: सड़क किनारे बियर की बोतलों को लाइन से सजाया, जमकर वायरल हो रहा दुर्ग का ये वीडियो
Durg beer video viral: अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली और क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
Durg beer video viral, image source: ibc24
- जानबूझकर शराब की बोतलें इस तरह सजाई
- इस हरकत के पीछे कुछ बदमाशों का हाथ
दुर्ग: Durg beer video viral दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। केनाल रोड पर असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे बियर की खाली बोतलों को लाइन से सजा दिया। यह दृश्य परशुराम चौक से खुर्सीपार जाने वाले मार्ग पर आईटीआई के पास देखा गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली और क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
Durg beer video viral जानकारी के अनुसार, इस हरकत के पीछे कुछ बदमाशों का हाथ है, जिन्होंने जानबूझकर शराब की बोतलें इस तरह सजाई हैं ताकि क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा सके या लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न की जा सके। इस मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पुलिस को घटना स्थल का एक वीडियो भी प्राप्त हुआ है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। यदि किसी संदिग्ध की पहचान होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
read more: गोयल ने छोटे-मोटे नवाचारों के जरिए फार्मा पेटेंट हासिल करने के प्रयासों की आलोचना की
read more: पहलगाम हमले के विरोध में राजद के मोमबत्ती जुलूस में ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे की जांच शुरू

Facebook



