Bhilai News: गौरा-गौरी विसर्जन में कटी खुशियों की डोर, भीड़ के बीच छात्र की गर्दन पर चला कटर, 3 दिन में 8 वारदातें…
भिलाई में इन दिनों अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब त्योहार और धार्मिक आयोजन भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताज़ा मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा के दौरान एक छात्र पर पांच लोगों ने मिलकर कटर से जानलेवा हमला कर दिया।
bhilai news/ image source: IBC24
- गौरा-गौरी विसर्जन में छात्र पर कटर से हमला
- गर्दन पर वार कर छात्र को किया गंभीर रूप से घायल
- 5 हमलावरों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
Bhilai News: भिलाई: भिलाई में इन दिनों अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब त्योहार और धार्मिक आयोजन भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताज़ा मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गौरा-गौरी विसर्जन यात्रा के दौरान एक छात्र पर पांच लोगों ने मिलकर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक की गर्दन पर कटर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल छात्र को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुरानी रंजिश की आग में किया गया कांड
बताया जा रहा है कि यह हमला किसी अचानक झगड़े का नतीजा नहीं था, बल्कि पुरानी रंजिश की आग में योजनाबद्ध ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना तब घटी जब पूरा क्षेत्र गौरा-गौरी विसर्जन की धार्मिक यात्रा में मग्न था। विसर्जन की भीड़ के बीच हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
पिछले तीन दिनों में कई घटनाएं
Bhilai News: चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोई एकलौती घटना नहीं है। पिछले तीन दिनों में भिलाई शहर में कटर और चाकूबाज़ी के 8 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पकड़ कमजोर हो गई है और युवाओं में अपराध करने का खौफ कम होता जा रहा है। आए दिन हो रही इन घटनाओं से आमजन में भय का माहौल है, खासकर त्योहारों के इस समय में जब लोग पूरे उत्साह के साथ सार्वजनिक आयोजनों में भाग लेते हैं।
पुलिस का भी बयान आया सामने
Bhilai News: स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और शहर में पुलिस गश्त को और मजबूत किया जाए। वहीं, वैशालीनगर थाना पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



