PDS का चावल घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज

Big action on PDS rice scam: चौंकाने वाली बात यह है कि सीमा जायसवाल इससे पहले भी गबन के मामले में जेल जा चुकी हैं। वर्तमान में वह ग्राम पंचायत बेबदी में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हैं।

PDS का चावल घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज

Big action on PDS rice scam, image source: ibc24

Modified Date: April 12, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: April 12, 2025 5:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ​संभागायुक्त ने दिए एफआईआर के आदेश
  • PDS के तहत आवंटित चावल के वितरण में गड़बड़ी का मामला

वाड्रफनगर: Big action on PDS rice scam वाड्रफनगर जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सीमा जायसवाल सहित 4 अन्य लोगों पर रघुनाथनगर थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने हितग्राहियों से जबरन अंगूठा लगवाकर PDS का चावल गबन किया। इस मामले में ग्राम पंचायत बेबदी के पूर्व और वर्तमान सरपंच के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि सीमा जायसवाल इससे पहले भी गबन के मामले में जेल जा चुकी हैं। वर्तमान में वह ग्राम पंचायत बेबदी में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हैं। खाद्य विभाग की तफ्तीश और सरगुजा कमिश्नर के सख्त निर्देशों के बार प्रशासन ने मामले पर FIR दर्ज करवाया है।

read more:  Indore MLA Son Temple Controversy: देवास में विधायक पुत्र की दबंगई! VIP होने का रौब दिखाकर मंदिर में आधी रात को जबरन प्रवेश, पुजारियों से गाली-गलौज

 ⁠

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत आवंटित चावल के वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सरगुजा कमिश्नर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच के बाद जनपद उपाध्यक्ष पवन जायसवाल की पत्नी (सचिव) सीमा जायसवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बेबदी में पदस्थ पंचायत सचिव सीमा जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर PDS का चावल खुद हड़प लिया। इस गबन में पूर्व सरपंच जगमति, पूर्व सरपंच पति जीतलाल, सहायक विक्रेता संतोष पण्डो और तौलक कन्हैया लाल भी शामिल हैं।

read more:  Raipur Chakubaji: चिकन खाने को लेकर दो भाईयों के बीच खूनी खेल, छोटे ने बड़े भाई को मारा चाकू, आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

​संभागायुक्त ने दिए एफआईआर के आदेश

सूत्रों के अनुसार, यह गड़बड़ी लंबे समय से जारी थी। मामले में स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर उच्च स्तरीय जांच शुरू हुई, जिसमें गबन की पुष्टि हुई। सरगुजा संभाग कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. इसके बाद रघुनाथनगर थाना में सीमा जायसवाल सहित 5 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बड़ी बात यह है कि जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सीमा जायसवाल पूर्व में भी एक गबन के मामले में जेल जा चुकी है। इसके बावजूद वे पंचायत सचिव के पद पर बनी रही। अब ताजा खुलासे के बाद ग्राम पंचायत बेबदी समेत आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से जरूरतमंदों का हक मारा जा रहा था, और अब जब सच्चाई सामने आई है।

read more: Ambikapur Sushasan Tihar: मेरी शादी करवा दो साहब!.. सुशासन तिहार में 46 साल के संविदा कर्मचारी ने बताई पीड़ा, वायरल हुआ आवेदन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com