Bihar Chakka Jam News: राहुल-तेजस्वी की गाड़ी पर चढ़ने से रोके गए पप्पू यादव और कन्हैया कुमार, गिरने से बाल-बाल बचे सांसद, वीडियो वायरल

Bihar Chakka Jam News: आपको बता दें कि बिहार की सियासत में उस वक़्त हलचल मच गई, जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओपन गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया।

Bihar Chakka Jam News: राहुल-तेजस्वी की गाड़ी पर चढ़ने से रोके गए पप्पू यादव और कन्हैया कुमार, गिरने से बाल-बाल बचे सांसद, वीडियो वायरल

Bihar Chakka Jam News, image source: social media

Modified Date: July 9, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: July 9, 2025 6:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को सुरक्षा कर्मियों ने रोका
  • बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा बरकरार
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar Chakka Jam News: बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा बरकरार है। दरअसल यह बात इसलिए कही जा रही है क्यों कि राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने से कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को रोक दिया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव को कन्हैया कुमार और पप्पू यादव पसंद नहीं हैं।

आपको बता दें कि बिहार की सियासत में उस वक़्त हलचल मच गई, जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओपन गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह तेजस्वी यादव की नाराज़गी है। सूत्रों के अनुसार तेजस्वी को कन्हैया और पप्पू यादव बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच और गाड़ी के पास खड़े कन्हैया और पप्पू यादव असहज नजर आ रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ ओपन गाड़ी में मौजूद हैं, और वह भी पूरी तहर से मुस्कुराते हुए।

 ⁠

Bihar Chakka Jam News; दरअसल, पटना में चक्का जाम के समर्थन में इंडिया गठबंधन से सभी दल एकत्र हुए थे। सांसद पप्पू यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बंद का समर्थन करने पहुंचे। इनकम टैक्स चौराहे पर उन्होंने राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन गाड़ी पर पहले मौजूद अंगरक्षकों ने रोक दिया। पप्पू यादव ने दोबारा कोशिश की लेकिन फिर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान पप्पू यादव गिरने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद पप्पू यादव के समर्थकों ने अंगरक्षकों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

कन्हैया कुमार को भी चढ़ने नहीं दिया गया

इसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही बर्ताव किया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें भी विरोध मार्च वाली गाड़ी पर सवार होने नहीं दिया गया। कन्हैया कुमार ने भी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गॉर्डस ने नीचे उतार दिया। इसके बाद वह गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल ही चलने लगे। पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद बात करेंगे।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के मतदाता सघन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में प्रदर्शन किया। पटना में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। इनकम टैक्स गोलंबर पर विरोध मार्च वाली गाड़ी पर विपक्षी नेताओं के लिए सजाया गया था। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत कई नेता इस पर सवार हुए थे।

read more:  Leela Sahu Viral Video: “सांसद जी, सड़क कब बनेगी?”, गर्भवती यूट्यूबर लीला साहू की खरीखोटी हुई वायरल, कीचड़ में संघर्ष की

read more:  महाराष्ट्र सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी : मंत्री


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com