Leela Sahu Viral Video: “सांसद जी, सड़क कब बनेगी?”, गर्भवती यूट्यूबर लीला साहू की खरीखोटी हुई वायरल, कीचड़ में संघर्ष की कहानी ने मचाया बवाल
Leela Sahu Viral Video: "सांसद जी, सड़क कब बनेगी?", गर्भवती यूट्यूबर लीला साहू की खरीखोटी हुई वायरल, कीचड़ में संघर्ष की कहानी ने मचाया बवाल
Leela Sahu Viral Video | Image Source | IBC24
- गर्भवती लीला साहू की सड़क गुहार वायरल,
- सीधी सांसद से लीला साहू के सवाल,
- वादाखिलाफी या सिस्टम की देरी,
भोपाल : Leela Sahu Viral Video: मध्यप्रदेश का सीधी जिला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की लीला साहू एक बार फिर अपने गाँव की सड़क के लिए सुर्खियों में हैं। सीधी सांसद से मिले आश्वासन के बाद भी सड़क नहीं बनने पर 7 जुलाई को लीला साहू ने एक नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में एक गर्भवती महिला के साथ टूटी सड़कों पर चलते हुए उन्होंने जिम्मेदारों से जवाब मांगा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सियासत भी हो रही है और सरकार व सांसद ने भी अपनी बात कही है। Sidhi News
Leela Sahu Viral Video: कहते हैं एमपी अजब है गजब है। तो अजब एमपी की गजब कहानी आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन इस बार की कहानी थोड़ी अलग है। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के खड्डी खुर्द गांव की एक गर्भवती महिला लीला साहू अपने क्षेत्रीय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से रोड बनवाने की गुहार कर रही हैं। पिछले कई महीनों से वे गांव की खराब सड़कों की समस्या को लेकर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से गुहार लगा रही हैं। सांसद ने नवंबर 2024 तक सड़क निर्माण शुरू करने का वादा किया था लेकिन जुलाई 2025 आते-आते स्थिति जस की तस बनी हुई है। Sidhi News
Read More : कोटा की सहपाठी छात्रा का अपहरण कर होटल ले गया युवक, फिर हैवानियत की सारी हदें की पार, आरोपी फरार
Sidhi News लीला साहू ने सांसद को वादा याद दिलाते हुए सोशल मीडिया में खस्ताहाल सड़क को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लीला साहू सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही हैं। लीला साहू गर्भवती हैं और वीडियो में उनके साथ एक और गर्भवती महिला नजर आ रही है। लीला साहू ने कहा कीओ सांसद जी, जब आप में रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया? पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती, नितिन गडकरी से मिलती, नरेंद्र मोदी से मिलती। उनसे मिलती तो अर्जी देती। हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं, 9वां महीना चल रहा है हमारा। इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए। हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे।”
Leela Sahu Viral Video: दरअसल, खड्डी खुर्द गांव की 10 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क दो विधानसभा क्षेत्रों चुरहट और धौहनी के 30 से अधिक गांवों को जोड़ती है। बारिश में यह कीचड़ और गड्ढों से भर जाती है और चलना जोखिम भरा हो गया है। गर्भवती महिलाओं और मरीजों के लिए यह सड़क एक बड़ी चुनौती है। बारिश में यह पूरी तरह कीचड़ से भर जाती है, और गर्भवती महिलाओं को 6 किलोमीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। एंबुलेंस तो दूर, पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं। गांव की बहू और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने एक बार फिर सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है। सीधी जिले के कांग्रेस नेता और पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने खड्डी खुर्द गांव पहुंचकर सड़क देखी और लीला साहू से चर्चा की। यह वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।
Sidhi News सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू के आरोपों पर IBC24 ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से सड़क के बारे में पूछा। उन्होंने दस्तावेज़ दिखाते हुए कहा कि लीला साहू ने उनसे मिलकर सड़क बनाने की मांग की थी। सांसद ने 25 सितंबर 2024 को सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा था। प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय से 7 अक्टूबर 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया। ग्रामीण विकास विभाग ने सीधी जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन माँगा। इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण सड़क प्राधिकरण ने 4 मार्च 2025 को सर्वे कर रिपोर्ट भेजी गई है।
Leela Sahu Viral Video: सांसद ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखा है। उनका कहना है कि पूरा मामला प्रक्रिया में है। उन्होंने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पर भी आरोप लगाया कि वे डेढ़ साल मंत्री थे, तब उन्होंने सड़क क्यों नहीं बनाई? चुरहट क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां से अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री भी रहे हैं, तो अब तक सड़क क्यों नहीं बनी? मुझे सांसद बने एक साल हुआ है। मैंने जैसे ही सड़क की मांग आई, तत्काल प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा, जो अभी प्रक्रिया में है।
श्रीमती लीला साहू जी ने निडरता के साथ अपने गाँव की जर्जर सड़क की सच्चाई सामने रखी और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से जवाब माँगा, यह साहस सराहनीय है।
मेरा भी मुख्यमंत्री जी से पुनः विनम्र आग्रह है कि सीधी ज़िले के ग्राम खड़ड़ी खुर्द की सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए, ताकि… pic.twitter.com/LzEAwzNfmJ
— Kamleshwar Patel (@Kamleshwar_INC) July 8, 2025
Leela Sahu Viral Video: खड्डी खुर्द गांव की 10 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क के सवाल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि वीडियो प्रधानमंत्री को भेजने की जरूरत नहीं थी। यहाँ पर भी समस्या का निराकरण हो सकता था। पीएम सड़क योजना के चौथे चरण का काम शुरू हो गया है। 500 आबादी तक के गांव जोड़े जा रहे हैं। हम तो मजरा टोला वाले गांव भी जोड़ने वाले हैं। मेरे संज्ञान में आएगा, तो निश्चित तौर पर सड़क बनेगी। यदि आप गांव का नाम बताएंगे, तो मैं जरूर संज्ञान में लेकर वहां पर सड़क बनाऊंगा। मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मेरे सामने आती है, उसे मैं शिकायत नहीं बल्कि सलाह मानता हूँ और उस पर अमल करता हूँ। यदि पात्र गांव है और सड़क नहीं बनी है, तो निश्चित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
Sidhi News सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू के गांव खड्डी खुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर की सड़क आज़ादी के बाद से ही कच्ची है। यह गाँव पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल की विधानसभा में आता है। दरअसल, यह क्षेत्र गुलाब सागर बांध के डूब क्षेत्र और फॉरेस्ट एरिया में आता है। गुलाब सागर बांध से 40 किलोमीटर दूर सीधी शहर को पीने के पानी के लिए प्रोजेक्ट बन रहा है, जिसके चलते इस कच्ची सड़क पर हैवी वाहनों का यातायात जारी है, जिसने सड़क की हालत और खस्ता कर दी है। चुरहट और धौहनी विधानसभा को जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए लीला साहू प्रयास कर रही हैं। साथ ही, सड़क निर्माण के लिए फॉरेस्ट और गुलाब सागर नहर परियोजना की स्वीकृति जरूरी है।

Facebook



