महाराष्ट्र सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी : मंत्री

महाराष्ट्र सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी : मंत्री

महाराष्ट्र सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून लाएगी : मंत्री
Modified Date: July 9, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: July 9, 2025 5:02 pm IST

मुंबई, नौ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि राज्य में धर्मांतरण रोकने के लिए एक कड़ा कानून बनाया जाएगा।

राज्य विधानसभा में भाजपा के अनूप अग्रवाल एवं अन्य की ओर से उठाए गए मुद्दे पर बहस का जवाब देते हुए बावनकुले ने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करेंगे कि कड़े प्रावधानों के साथ धर्मांतरण-रोधी कानून कैसे लाया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में धर्मांतरण रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाया जाएगा।’’

 ⁠

मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने धुले-नंदुरबार के संभागीय आयुक्त को क्षेत्र में अनधिकृत गिरजाघरों की जांच करने और उन्हें छह महीने में ध्वस्त करने का निर्देश दिया है।

भाजपा के अतुल भटकलकर ने पूछा कि छह महीने का समय क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने अनधिकृत धार्मिक ढांचों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इस पर, बावनकुले ने कहा कि कार्रवाई करने से पहले शिकायतों की जांच आवश्यक है।

भाजपा विधायक संजय कुटे ने कहा कि धर्मांतरण केवल नंदुरबार में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के आदिवासी इलाकों में होता है।

अग्रवाल ने दावा किया कि नवापुर (धुले जिला) में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच दिया जा रहा है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन


लेखक के बारे में