Bihar News: ‘ध्यान रखिएगा चुनाव आ रहा है…’, 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर कर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार
Bihar News: 'ध्यान रखिएगा चुनाव आ रहा है...', 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर कर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार
Bihar News/Image Source: IBC24
- नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक,
- 25 लाख महिलाओं को ₹10-10 हजार,
- चुनाव आ रहा है, ध्यान दीजिएगा- नीतीश कुमार,
पटना: Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिला लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करना और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। Mahila Rojgar Yojana
Bihar News: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में व्यापक विकास कार्य हो रहे हैं जिनका लाभ आमजन तक पहुंच रहा है। उन्होंने महिलाओं से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सजग रहने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। नीतीश कुमार ने आरजेडी के शासनकाल की तुलना वर्तमान सरकार से करते हुए कहा कि पहले विकास की रफ्तार धीमी थी और कार्य निष्पादन में कमी थी, लेकिन अब बिहार में कानून का राज है और राज्य का समग्र विकास तेजी से हो रहा है। Mahila Rojgar Yojana
Bihar News: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जारी यह पहली किस्त राज्य सरकार की महिलाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा। योजना की सफलता के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और आने वाले दिनों में और भी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम जारी रहेगा। 25 लाख महिलाओं को मिली इस आर्थिक सहायता से लाखों परिवारों में खुशहाली आई है और इस योजना को लेकर महिलाओं में विश्वास और उम्मीद जगी है। Mahila Rojgar Yojana
आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की 25 लाख लाभुक महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ 26… pic.twitter.com/XWa5EnZ9WC
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 3, 2025
यह भी पढ़ें
- धीरेंद्र शास्त्री को संन्यासी बाबा ने लगाई ‘फटकार’, अब बागेश्वर धाम में VIP-VVIP दर्शन बंद, गुरु आज्ञा के बाद महाराज ने लिया बड़ा फैसला
- JNU में रावण दहन पर बवाल, उमर खालिद-शरजील इमाम की तस्वीरों ने लगाई आग, कार्यक्रम में जूते बरसाने का आरोप
- प्यार का खौफनाक अंत! प्रेमिका का दूसरे युवक से अफेयर, पता चलते ही प्रेमी के सिर पर हुआ खून सवार, युवती को दे दी दर्दनाक मौत

Facebook



