Bilaspur News: नियुक्ति पत्र लेकर ऑफिस पहुंचा युवक, अधिकारियों ने देखा तो रह गए हैरान, नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी
Bilaspur News: आरोपी ठगों ने अलग-अलग विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 बेरोजगारों से 50 लाख रुपए की ठगी कर ली है
Bilaspur News, image source: ibc24
- नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 बेरोजगारों से 50 लाख रुपए की ठगी
- युवती सहित दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर में एक बार फिर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ठगों ने अलग-अलग विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 बेरोजगारों से 50 लाख रुपए की ठगी कर ली है। मामले में युवती सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
read more: उप्र में नगर पंचायतों को एक करोड़ रुपये तक के कार्य कराने की अनुमति दी गई
दरअसल, हेमूनगर निवासी मोनिशा सिंह सहित अन्य 5 लोगों ने थाने में शिकायत की। वे पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात अम्बिकापुर निवासी रजत गुप्ता व दुर्ग निवासी प्रिया देशमुख से हुई। दोनों ने उच्च अधिकारियों से अच्छा संबंध बताते हुए उन्हें अलग- अलग विभागों में आसानी से नौकरी लगवा देने की बात कही। नौकरी के लालच में आकर सभी ने 50 लाख रुपए ठगों को दे दिए।
read more: निर्वाचन आयोग ने भाजपा के दबाव में वीडियो फुटेज नष्ट करने का फैसला लिया: अखिलेश यादव
Bilaspur News, आरोपियों ने एक बेरोजगार को बिजली विभाग में सहायक अभियंता का फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र भी दिया। वे नियुक्ति पत्र लेकर बिजली आफिस गए तो अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र की जांच कर फर्जी होना बताया। उन्होंने दोनों से संपर्क किया तो वे गुमराह करने लगे। पीड़िता ने पैसा वापस मांगा तो घुमाने लगे। मामले में युवती सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



