बीजेपी पार्षद ने की तड़ातड़ फायरिंग, कचरा गाड़ी के ड्राइवर को लगी गोली, नगर निगम डिपो में जमकर मचा बवाल

BJP councilor firing: आक्रोशित कर्मचारियों ने आरोपी पार्षद की पिटाई कर दी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बीजेपी पार्षद ने की तड़ातड़ फायरिंग, कचरा गाड़ी के ड्राइवर को लगी गोली, नगर निगम डिपो में जमकर मचा बवाल

image source: hindipatrakar X

Modified Date: April 10, 2025 / 07:39 pm IST
Published Date: April 10, 2025 7:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रविंद्र ने खुलेआम कई राउंड फायरिंग की 
  • गोली ड्राइवर अविनाश के पैर में लगी

मेरठ: BJP councilor firing गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के मेरठ में सूरजकुंड स्थित नगर निगम डिपो गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, यहां पर वार्ड 18 सराय काजी से भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह ने डिपो में जमकर बवाल किया, उसने अपनी पिस्टल से तड़ातड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के चालक अविनाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं आक्रोशित कर्मचारियों ने आरोपी पार्षद की पिटाई कर दी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

read more: पाकिस्तान ने एक अप्रैल से अब तक 11,000 से अधिक अफगान नागरिकों को निर्वासित किया: मंत्री

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पार्षद रविंद्र सिंह की डिपो प्रभारी राजेश कुमार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वहां मौजूद कर्मचारियों ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की और मामला शांत करा दिया गया, लेकिन जाते-जाते पार्षद ने डिपो प्रभारी को धमकी देते हुए कहा कि तुझे सबक सिखाकर रहूंगा।

 ⁠

read more: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, 287 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

रविंद्र ने खुलेआम कई राउंड फायरिंग की

BJP councilor firing कुछ देर बाद रविंद्र दो-तीन साथियों के साथ दोबारा डिपो पर पहुंचा। उस समय डिपो पर राजेश कुमार ड्राइवरों के साथ कूड़ा गाड़ियों की व्यवस्था को लेकर बातचीत कर रहे थे। तभी रविंद्र ने अचानक अपनी पिस्टल निकाल ली और साथियों के साथ मिलकर खुलेआम कई राउंड फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक गोली ड्राइवर अविनाश के पैर में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने रविन्द्र को मौके से गिरफ्तार किया है, उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की है। वारदात के विरोध में नगर निगम के 5000 कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है। सफाई, कूड़ा उठान और वाटर सप्लाई के काम अब बंद रहेंगे।

read more:  गाजीपुर की जिलाधिकारी ने फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में 10 लेखपालों को निलंबित किया 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com