CG Janpad Panchayat election: दुर्ग और राजनंदगांव जनपद पंचायत में बीजेपी ने मारी बाजी, दोनों की जगह महिला अध्यक्षों का राज

Janpad Panchayat election: राजनंदगांव जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर आज निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई, यहां भी बीजेपी ने बाजी मार ली है।

CG Janpad Panchayat election: दुर्ग और राजनंदगांव जनपद पंचायत में बीजेपी ने मारी बाजी, दोनों की जगह महिला अध्यक्षों का राज

CG Janpad Panchayat election, image source: ibc24

Modified Date: March 4, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: March 4, 2025 5:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जनपद के लिए भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी कुलेश्वरी देवांगन ने बाजी मारी
  • दुर्ग जनपद अंतर्गत कुल 24 सदस्य के द्वारा मतदान किया गया
  • राजनंदगांव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत

दुर्ग/राजनंदगांव: CG Janpad Panchayat election, दुर्ग जनपद पंचायत में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। दुर्ग जनपद के लिए भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी कुलेश्वरी देवांगन ने बाजी मारी। वे अपने प्रतिद्वंदी संतोषी देशमुख से 2 मतों से विजई हुई। राजनंदगांव जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर आज निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई, यहां भी बीजेपी ने बाजी मार ली है।

बता दें कि दुर्ग जनपद अंतर्गत कुल 24 सदस्य के द्वारा मतदान किया गया। जिनमें से 13 कुलेश्वरी देवांगन को तो वहीं संतोषी देशमुख को 11 मत मिले। यह चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा था, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दो नाम सामने आ रहे थे। जिनमें से एक कुलेश्वरी देवांगन और दूसरा संगीता साहू थी, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी उतारने के लिए जोर आजमाइश की थी।

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के बागी निर्दलीय सदस्य संतोषी देशमुख जो पूर्व में भी जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं। उन पर अपना भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस की किले बंदी के साथ ही संतोषी देशमुख जनपद पहुंची थी। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी 13 सदस्यों को लेकर जनपद पहुंचे थे काफी दिलचस्प मुकाबले में कुलेश्वरी देवांगन विजय हुई हैं।

 ⁠

read more:  Priyanka Chopra: पिता की मौत के मात्र 6 दिन बाद प्र‍ियंका चोपड़ा ने की पार्टी, मां ने किया डांस, नाराज हुए रिश्तेदार  

राजनंदगांव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत

इधर 25 सदस्यों वाले राजनंदगांव जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर आज निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई । इस दौरान 20 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों ही पदों पर भाजपा संगठन की कुशल रणनीति के चलते अपनी जीत दर्ज करने सफल रहे।

राजनंदगांव जनपद पंचायत में आज सुबह 11:00 बजे से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से समर्थित प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने अपना नामांकन दाखिल किया, तो वहीं कांग्रेस की ओर से समर्थित प्रत्याशी तुलसी साहू ने नामांकन भरा, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रतिमा चंद्राकर को 19 मत मिले तो वही कांग्रेस की तुलसी साहू को 8 मत मिले।

इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनीता सिंह ने नामांकन भरा तो वहीं कांग्रेस की ओर से समर्थित प्रत्याशी रोहित चंद्राकर ने उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया, वहीं मतदान के पश्चात रोहित चंद्राकर को महज 7 मत मिले । वहीं भारतीय जनता पार्टी समर्थित अनीता सिन्हा ने 18 मत प्राप्त किये । अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर विजय होने के बाद प्रतिमा चंद्राकर और अनीता सिन्हा ने सबके साथ मिलकर विकास करने की बात कही।

राजनंदगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत 25 जनपद क्षेत्र से 16 भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई थी, इसके बाद मतदान की प्रक्रिया होने पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई और दोनों ही पदों पर भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशियों की जीत हुई।

read more:  क्रिकेट में आकार नहीं, मानसिक शक्ति मायने रखती है: रोहित के समर्थन में गावस्कर ने कहा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com