Mahakumbh 2025: संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूल रहे नाव वाले! अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Mahakumbh 2025: संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूल रहे नाव वाले! अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Mahakumbh 2025 | photo credit: @Abhimanyu1305
- संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूल रहे नाव वाले!
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- नाविकों द्वारा बढ़े हुए शुल्क की शिकायतें
प्रयागराज: Mahakumbh 2025 महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं को नाविकों द्वारा मनमाना शुल्क वसूलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ नाविक श्रद्धालुओं से 10,000 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालु परेशान हैं।
Mahakumbh 2025 दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं का आरोप है कि नाविक उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं और उनसे अत्यधिक शुल्क ले रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह शुल्क संगम तक नाव यात्रा के लिए तय किए गए सामान्य शुल्क से कई गुना अधिक है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए कार्रवाई की आवश्यकता
वीडियो में यह दिखाया गया है कि श्रद्धालु किस प्रकार से इस लूट की स्थिति का सामना कर रहे हैं। कई लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह सब महाकुंभ के दौरान हो रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाता है और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
👉🏾 संगम स्नान करने आये शृद्धालुओं से नाव वाले 10,10 हजार रुपये मांग रहे हैं। शृद्धालु काफी परेशान हैं।
👉🏾 इधर @Sudhir_mish जी नाव वालों को गरीब बता रहे हैं। हमदर्दी जता रहे हैं। पुलिस को टैग करके कह रहे हैं हम अफवाह फैला रहे हैं। दूसरी एफआईआर दर्ज कराने की… pic.twitter.com/htb5LUV8iN
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) February 9, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि IBC24 नहीं करता।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



