ACB arrested revenue inspector: सक्ती जिले में रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा

ACB arrested revenue inspector: राजस्व निरीक्षक हसौद तहसील क्षेत्र के कुटरबोड़ में पदस्थ थे । जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक दूसरी किस्त के 30 हजार रुपये के साथ पकड़ा है।

ACB arrested revenue inspector: सक्ती जिले में रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा

ACB arrested revenue inspector, image source: ibc24

Modified Date: January 24, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: January 24, 2025 8:08 pm IST

सक्ती: ACB arrested revenue inspector, सक्ती जिले के हसौद तहसील में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब हसौद तहसील अंतर्गत भातमाहुल के किसान भरत लाल चंन्द्रा ने राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े से लगातार रिश्वत मांगने से परेशान होकर एसीबी से मदद ली।

बताया जा रहा है कि किसान भरत लाल चंन्द्रा ने अपने जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक से कहा, तब उससे 1 लाख रुपए की मांग किया गया था। तब किसान ने 50 हजार रुपए दिया था, लेकिन 50 हजार रुपए देने के बाद भी काम नहीं किया। फिर से पैसे की मांग करने लगा। शिकायत के बाद आज राजस्व निरीक्षक को 30 हजार रुपए घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

राजस्व निरीक्षक हसौद तहसील क्षेत्र के कुटरबोड़ में पदस्थ थे । जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक दूसरी किस्त के 30 हजार रुपये के साथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 एकड़ जमीन की सीमांकन के लिए किसान से रेवन्यू इंस्पेक्टर ने 1 लाख रुपये मांगे थे। 50 हजार रुपये वो पहले ले चुका था। बाकी के 50 हजार रुपये के लिए वो लगातार किसान को परेशान कर रहा था, जिसके बाद किसान ने एसीबी से इसकी शिकायत की।

 ⁠

शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया गया। तय प्लान के तहत किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया। वहीं सादे लिबास में एसीबी की टीम भी आसपास में मौजूद रही। जैसे ही 30 हजार रुपये रेवन्यू इंस्पेक्टर ने लिये, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया और कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेज दिया।

read more: स्थानीय चुनाव अकेले लड़ने के मुद्दे पर पवार ने कहा, ‘उम्मीद है उद्धव कोई अतिवादी रुख नहीं अपनाएंगे’

read more:  आखिर सोशल मीडिया मंच फर्जी बातों को ब्लॉक क्यों नहीं करते : राजीव कुमार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com