बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र, सीएम से ⁠शिक्षकों के समायोजन की सिफारिश की

Brijmohan Agrawal wrote a letter to cm sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को ONE TIME EXEMPTION (एक बार छुट) प्रदान करते हुए प्रयोगशाला सहायक/ व्यायाम शिक्षक जैसे समकक्ष पदों पर समायोजित करने की मांग की है।

बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र, सीएम से ⁠शिक्षकों के समायोजन की सिफारिश की

Brijmohan Agrawal wrote a letter to cm sai, image source: ibc24

Modified Date: April 7, 2025 / 11:28 pm IST
Published Date: April 7, 2025 11:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आंदोलनरत शिक्षकों को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा पत्र
  • शिक्षकों की बहाली की सिफारिश के लिए लिखा पत्र
  • जारी विज्ञप्ति में सरकार को लेकर भी तल्ख टिप्पणी

रायपुर: Brijmohan Agrawal wrote a letter to cm sai , रायपुर से BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बीएड डिग्रीधारी बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र बर्खास्त BED सहायक शिक्षकों की मांग पर लिखा है। बृजमोहन ने पत्र में लिखा है कि बर्खास्त शिक्षकों को समकक्ष पदों पर समायोजन करें। बृजमोहन अग्रवाल ने ⁠⁠जारी विज्ञप्ति में सरकार को लेकर भी तल्ख टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि सत्ता का अर्थ सिर्फ़ शासन नहीं, लोगों के आँसू पोंछना भी है। मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं जल्द निर्णय लें, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो।

रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के 2621 बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को ONE TIME EXEMPTION (एक बार छुट) प्रदान करते हुए प्रयोगशाला सहायक/ व्यायाम शिक्षक जैसे समकक्ष पदों पर समायोजित करने की मांग की है।

read more: Datia Traffic Police Action: गाड़ियों के पीछे आप भी लिखवाते हैं स्लोगन-शायरी तो सावधान! बन सकता है फसाद का कारण

 ⁠

Brijmohan Agrawal wrote a letter to cm sai, बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया कि वर्ष 2023 में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी कारणों से नियुक्त सहायक शिक्षकों को 16 माह की सेवा के उपरांत बर्खास्त कर दिया गया। यह निर्णय इन शिक्षकों और उनके परिवारों पर आर्थिक और मानसिक संकट बनकर टूटा है। अधिकतर शिक्षक मध्यम वर्गीय व बीपीएल परिवारों से आते हैं और अब बेरोजगारी के चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि ये युवा राज्य की शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन चुके थे और आज वे मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य सरकार संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इन शिक्षकों को समकक्ष पदों पर एक बार की विशेष छूट (ONE TIME EXEMPTION) के माध्यम से समायोजित करे।

read more : CG Ki Baat: जुर्म से बिटिया हारी.. दुर्ग का दुख भारी, कितने शहर, कितनी बेटियां, कितनी बार, कब तक बच्चियों से होती रहेगी दरिंदगी?

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य के मिडिल और हाई स्कूलों में प्रयोगशाला सहायक जैसे कई समकक्ष पद रिक्त हैं, जिन पर इन योग्यताधारी बर्खास्त शिक्षकों को समायोजित किया जा सकता है। सांसद ने यह मांग की है कि राज्य सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुरूप जीवन रक्षा के अपने कर्तव्यों का पालन करे और इन शिक्षकों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाए।

बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, “सत्ता में होने का अर्थ केवल शासन करना नहीं, पीड़ितों के आँसू पोंछना भी है। ये शिक्षक सिर्फ रोजगार नहीं, प्रदेश की भविष्य की नींव को संवारने वाले थे। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूँ कि इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर जल्द निर्णय लें।” अग्रवाल के इस हस्तक्षेप से बर्खास्त शिक्षकों में आशा की नई किरण जगी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com