Datia Traffic Police Action: गाड़ियों के पीछे आप भी लिखवाते हैं स्लोगन-शायरी तो सावधान! बन सकता है फसाद का कारण

Datia Traffic Police Action: गाड़ियों के पीछे आप भी लिखवाते हैं स्लोगन-शायरी तो सावधान! बन सकता है फसाद का कारण

Datia Traffic Police Action: गाड़ियों के पीछे आप भी लिखवाते हैं स्लोगन-शायरी तो सावधान! बन सकता है फसाद का कारण

Datia Traffic Police Action| Image source: IBC24


Reported By: Arun Mishra,
Modified Date: April 7, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: April 7, 2025 10:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लोडिंग वाहन पर जूते के निशान के साथ फ्री सेवा लिखने पर कटा चालान
  • दतिया ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाही

Datia Traffic Police Action: दतिया। आज ही नहीं सालों से बहुत से लोग अपनी गाड़ियों के पीछे कोई खास शायरी या फिर स्लोगन लिखवाते आए है। आज के समय में भी कई लोग इसके शौकिन हैं। कई गाड़ियों पर आपने तरह-तरह के स्लोगन लिखे देखे होंगे। इनमें से कुछ इंटरेस्टिंग होते हैं तो कभी यह लाइन फसाद का कारण बन जाती है। आइए जानते है, क्या है इसके पीछे का पूरा मामला..

Read More: Sanjay Tiger Reserve News: धूं-धूं कर जल रहा टाइगर रिजर्व का जंगल.. लाखों की वन संपदा जलकर राख, जंगल छोड़कर भाग रहे वन्य जीव 

लोडिंग वाहन पर जूते का चिन्ह

ऐसा ही एक चालान दतिया में काटा गया, जहां एक लोडिंग वाहन पर जूते का चिन्ह छापकर लिखा था फ्री सेवा। बस इसी के कारण उस गाड़ी का चालान कट गया। दतिया ट्रैफिक पुलिस ने एक गाड़ी पर लिखे स्लोगन को लेकर उस गाड़ी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर दी। क्योंकि उस पर गलत स्लोगन लिखा था।

 ⁠

Read More: Adani Foundation: ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने अदाणी फाउंडेशन की खास पहल, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच रहीं गांव की बेटियां 

Datia Traffic Police Action: ऐसे में अगर आप या आपके कोई संबंधी इस तरह के स्लोगन के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपका चालान भी कट सकता है।


लेखक के बारे में