Chaitanya Baghel update: अभी जेल में ही रहेंगे चैतन्य बघेल, हाईकोर्ट में हुई याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने फिर बढ़ाई तारीख

Chaitanya Baghel update: जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगने पर सुनवाई को दो हफ्ते बाद तय कर दिया है।

Chaitanya Baghel update: अभी जेल में ही रहेंगे चैतन्य बघेल, हाईकोर्ट में हुई याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने फिर बढ़ाई तारीख

Chaitanya Baghel update

Modified Date: August 12, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: August 12, 2025 7:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हिरासत को असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट में दायर की याचिका 
  • पिछले 24 दिनों से जेल में बंद हैं चैतन्य बघेल 

बिलासपुर: Chaitanya Baghel update, बहुचर्चित शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगने पर सुनवाई को दो हफ्ते बाद तय कर दिया है।

हिरासत को असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट में दायर की याचिका

आज सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि चैतन्य बघेल के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था में कमी नजर आ रही है। जिस कारण से कुछ स्वास्थ्यगत परेशानी भी हो रही है। जिस पर कोर्ट की ओर से जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि चैतन्य बघेल ने अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

read more:  Raipur News: मस्जिदों में तिरंगा फहराने के आदेश पर तकरार, हर घर तिरंगा अभियान को बैज ने बताया प्रोपेगंडा, बीजेपी का बड़ा पलटवार 

 ⁠

पिछले 24 दिनों से जेल में बंद हैं चैतन्य बघेल

चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को भिलाई से ईडी ने गिरफ्तार किया था। वे पिछले 24 दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था और उन्हें हाईकोर्ट में अपील करने का निर्देश दिया था। इसके बाद चैतन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया कि उनकी हिरासत गैरकानूनी है और ईडी ने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया।

मंगलवार को जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। चैतन्य बघेल की ओर से अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि उनकी गिरफ्तारी में प्रक्रियात्मक अनियमितताएं बरती गईं। वहीं, ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा, जिसे स्वीकार कर लिया गया। अब मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

read more: Balrampur News: रास्ते में अकेली महिला को देख डोली युवक की नीयत, डराकर बाइक में बैठाया, फिर सूने मकान में रातभर किया रेप 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com