Champions Trophy Ticket 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमतों का हुआ ऐलान, महज इतने रुपए में मिलेंगे मैच के टिकट
Champions Trophy Ticket 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमतों का हुआ ऐलान, महज इतने रुपए में मिलेंगे मैच के टिकट
Champions Trophy Ticket 2025। Image Credit: ANI
Champions Trophy Ticket 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान बोर्ड इस वक्त तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में होने जा रही है। टीमों के लिए खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। मालूम हो कि, 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होने जा रही है। इससे पहले साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की टिकटों की प्राइस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, कराची, रावलपिंडी और लाहौर में स्टेडियम का कम तेजी से जारी है। वहीं मिली जानकारी अनुसार, टिकटों के दाम काफी कम हैं। अगर आप भारत से इसकी तुलना करें तो आपको यकीन नहीं होगा कि इतने कम मैचों में चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट मिल सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए न्यूनतम टिकट के दाम 1000 पाकिस्तानी रुपए और अधिकतम 25 हजार पाकिस्तानी रुपए हैं।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकट की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपए तय की है, जो भारतीय रुपए में 620 रुपए है। इसके अलावा पाकिस्तान में सेमीफाइनल मैच के टिकट की कीमत 2500 पाकिस्तानी रुपए (776 भारतीय रुपए) से शुरू होगी।
Champions Trophy Ticket 2025 : बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है। ऐसे में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी दुबई में खेला जाएगा। अगर, टीम इंडिया फाइनल में भी पहुंच जाती है तो टूर्नामेंट का आखिरी मैच दुबई में ही होगा।

Facebook



