Ayodhya News: अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध मौत! सीएम योगी से थे करीबी संबंध, खाना खाते ही मुंह से झाग, फिर… नौकरानी गायब

Ayodhya News: अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध मौत! सीएम योगी से थे करीबी संबंध, खाना खाते ही मुंह से झाग, फिर... नौकरानी गायब

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 08:46 AM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 08:46 AM IST

Ayodhya News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महंत राम मिलन दास की संदिग्ध मौत,
  • भोजन के बाद मुंह से झाग,
  • नौकरानी पर शक की सुई

अयोध्या: Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या के नया घाट चौकी क्षेत्र स्थित रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात्रि में भोजन करने के बाद अचानक उनके मुंह से झाग निकलने लगा। शिष्य उन्हें तुरंत श्रीराम चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महंत की अचानक हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग यह जानकर हैरान रह गए कि यह सब इतनी जल्दी कैसे हो गया।

महंत राम मिलन दास की मृत्यु की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिनमें एसपी और डीएम शामिल थे तुरंत श्रीराम अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद संतों और सेवकों से जानकारी ली। जब अधिकारियों से मौत के कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कुछ महंतों के साथ करीब आधे घंटे तक बातचीत की लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। सूत्रों की मानें तो नौकरानी पर जहर देने का संदेह जताया जा रहा है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई तरह की चर्चाएं क्षेत्र में फैल रही हैं लेकिन अभी तक मौत की असली वजह सामने नहीं आ सकी है।

Ayodhya News: महंत राम मिलन दास पिछले 15 वर्षों से रावत मंदिर के महंत थे। उनके गुरु राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संतों में शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी महंत राम मिलन दास के करीबी संबंध बताए जाते हैं। मुख्यमंत्री जब भी अयोध्या दौरे पर आते वे अक्सर रावत मंदिर जाकर उनसे मुलाकात करते थे। गोरखपुर से कल्पवास करने आए श्रद्धालु मारकंडे ने बताया कि “मैं रात की आरती में मौजूद था। आरती के बाद महंत जी अपने कक्ष में विश्राम के लिए गए। सुबह जब हम दर्शन के लिए गए तो देखा कि महंत जी अस्वस्थ लग रहे थे। सेवा में लगे पवन से पूछा गया कि बाबा की तबीयत क्यों खराब है और दरवाजा दोनों ओर से खुला क्यों है। नौकरानी जब बाहर जाने लगी तो कहने लगी कि इनको गर्म पानी दे दीजिएगा, इन्हें खांसी आ रही है। हमारी उससे कोई खास बातचीत नहीं हुई। लेकिन सुबह यह सब देखकर हम सब हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें

महंत राम मिलन दास की मौत कैसे हुई?

"महंत राम मिलन दास की मौत" संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिसमें भोजन के बाद उनके मुंह से झाग निकलने लगा, और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

क्या महंत राम मिलन दास को किसी ने जहर दिया था?

"महंत राम मिलन दास को जहर" देने का संदेह नौकरानी पर जताया गया है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास कौन थे?

"रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास" पिछले 15 सालों से महंत थे और उनका संबंध राम मंदिर आंदोलन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी रहा है।