Congress protest: दुर्ग में मासूम से हैवानियत पर कांग्रेस का प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन, लॉ एंड आर्डर को लेकर सरकार पर निशाना साधा
Congress protest in chhattisgarh: प्रदेश में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर कांग्रेस ने आज सभी जिला मुख्यालय में मौन प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया । उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग भी की।
Congress protest in chhattisgarh, image source: ibc24
- बीजापुर में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया
- बलरामपुर में भी कांग्रेस का विरोध
- मुंगेली में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
रायपुर: Congress protest in chhattisgarh, दुर्ग में मासूम के साथ अनाचार व हत्या और प्रदेश में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर कांग्रेस ने आज सभी जिला मुख्यालय में मौन प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया । उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग भी की। इसी क्रम में शहर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के सामने मुंह में काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया ।
पुलिस प्रशासन का पुतला जलाने के पहले कांग्रेसियों ने 2 मिनट मौन रखकर दुर्ग की घटना में मृतक लड़की को श्रद्धांजली दी । इधर दुर्ग की घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है । इसमें विधायक संगीता सिंहा को संयोजक और विधायक हर्षिता बघेल, यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक छन्नी साहू, पूर्व महापौर राजनांदगांव हेमा देशमुख सदस्य नियुक्त की गई है । जांच कमेटी की ये सदस्य घटनास्थल जाकर पीड़ित परिवार व आसपास के लोगों से मिलकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगी ।
बीजापुर में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया
बीजापुर में भी कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून-व्यवस्था सहित गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। जिला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया।
इस दौरान बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने दुर्ग जिले में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि “इस घटना ने प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलायें और बच्चे लगातार लचर क़ानून व्यवस्था का शिकार हो रहे हैं और महिलाओं और बच्चों पर दुष्कर्म की घटनाएं बड़ी हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार का क़ानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसलिए प्रदेश की भाजपा सरकार के गृह मंत्री विजय शर्मा को राज्य में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिये।

Congress protest in chhattisgarh, image source: ibc24
बलरामपुर में भी कांग्रेस का विरोध
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बलरामपुर जिले में आज कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है, लगातार उनके साथ घटनाएं हो रही हैं और सरकार चुप्पी साधे हुए है। नया बस स्टैंड के पास भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्रित हुए उसके बाद उन्होंने रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हल्की झूमा झटकी भी देखने को मिली।

Congress protest in chhattisgarh, image source: ibc24
मुंगेली में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
Congress protest in chhattisgarh इधर मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी ने दुर्ग में हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और सरकार को फेल बताते हुए नारेबाजी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है, इसको लेकर कांग्रेस ने रैली निकला।

Congress protest in chhattisgarh, image source: ibc24

Facebook



